

महराजगंज जनपद में एसबीआई की मुख्य शाखा में वन स्टाफ सेंटर की शुरुआत की गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
SBI मुख्य शाखा में 'वन स्टाफ सेंटर' की शुरुआत
महराजगंज: व्यापारिक समुदाय की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की महराजगंज मुख्य शाखा में 'वन स्टाफ सेंटर' का शुभारंभ किया गया है। यह केंद्र स्थानीय व्यापारियों को बैंक से जुड़ी सभी आवश्यक सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। इसे लेकर, बैंक प्रशासन का मानना है कि इस पहल से न केवल व्यापारियों को सुविधा होगी, बल्कि उनके समय और श्रम की भी बचत होगी।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, इस नई सुविधा की शुरुआत से व्यापारियों और उद्योगपतियों में बेहद उत्साह देखने को मिला है।
एक ही काउंटर पर मिलेंगी सारी सुविधाएं
वहीं उप शाखा प्रबंधक पंकज सिंह परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि वन स्टाफ सेंटर की स्थापना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस’ के विज़न को साकार करने की दिशा में एक अहम कदम है। उन्होंने कहा कि अब व्यापारियों को ऋण आवेदन, चालू खाता संचालन, डिजिटल बैंकिंग, जीएसटी संबंधित समाधान, टैक्स भुगतान, बीमा योजनाओं और निवेश सेवाओं के लिए अलग-अलग काउंटर पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इन सभी सेवाओं को एक ही काउंटर पर केंद्रित कर दिया गया है जिससे व्यापारियों को एकीकृत और त्वरित सेवाएं मिल सकेंगी।
व्यवसाय के संचालन में भी आएगी तेजी
जानकारी के अनुसार, इस नई सुविधा के शुरू होने से व्यापारियों और उद्योगपतियों में उत्साह देखने को मिल रहा है। स्थानीय व्यापार मंडल से जुड़े प्रमुख सदस्य विजय जायसवाल, तारकेश्वर वर्मा, अजय सिंह, रितेश, मोहम्मद खालिद समेत अन्य व्यापारियों ने इस पहल का स्वागत किया और इसे व्यापार को आसान बनाने की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास बताया है। व्यापारियों का मानना है कि इससे न केवल बैंकिंग प्रक्रिया सरल होगी, बल्कि उनके व्यवसाय के संचालन में भी तेजी आएगी।
मौके पर ये रहे मौजूद
बता दें कि इस अवसर पर बैंक के अधिकारी और कर्मचारी जैसे राजेश कुमार, वरुण, राजकुमार, अक्षय कुमार भारती, अजीत पाल, इशिका भारती भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर इस नई पहल को सफल बनाने के लिए सहयोग का आश्वासन दिया।
वन स्टाफ सेंटर की शुरुआत से ऐसा माना जा रहा है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों की जरूरतों को समझते हुए आधुनिक और सहज बैंकिंग सेवाएं देने की दिशा में लगातार प्रयासरत है। इस प्रकार की योजनाएं न केवल बैंक और ग्राहक के बीच संबंधों को मजबूत करेंगी, बल्कि आर्थिक गतिविधियों को भी गति प्रदान करेंगी।