अजेय की रिलीज़ से मचा सियासी और धार्मिक संग्राम, योगी बायोपिक पर मुस्लिम संगठन का फतवा; पढ़ें पूरी खबर

योगी आदित्यनाथ की बायोपिक ‘अजेय’ ने पहले ही दिन सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया है। युवाओं में जहां फिल्म को लेकर क्रेज है, वहीं मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना शहाबुद्दीन ने इसे शरीयत के खिलाफ बताते हुए देखना ‘हराम’ करार दिया है। फिल्म ने रिलीज़ के पहले दिन ही 1.2 करोड़ रुपये की कमाई कर ली।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 20 September 2025, 10:34 AM IST
google-preferred

Lucknow: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आधारित बहुप्रतीक्षित बायोपिक फिल्म ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ आज शुक्रवार को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। फिल्म के पहले दिन लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज जैसे बड़े शहरों में सिनेमाघर हाउसफुल रहे। दर्शकों में खासकर युवाओं और हिंदूवादी संगठनों के बीच फिल्म को लेकर खासा उत्साह देखा गया।

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी की तीन अहम बातें

1. कट्टरपंथी विचारधारा पर निशाना
मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि दुनिया विज्ञान और तकनीक में आगे बढ़ रही है, लेकिन कुछ लोग आज भी धर्म का सहारा लेकर कट्टरपंथी सोच को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने इस्लामिक अनुयायियों से अपील की कि वे शरीयत का पालन करें और फिल्मों से दूर रहें।

अजेय की रिलीज़ से मचा हंगामा

2. फिल्में हराम करार
मौलाना के अनुसार, फिल्में लहव-लैब, नाच-गाना, डांस, ढोल-नगाड़े का हिस्सा होती हैं, जो इस्लाम में पूरी तरह से हराम हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि चाहे फिल्म किसी भी शख्सियत पर बनी हो मोदी या योगी फिल्म देखना शरीयत के अनुसार नाजायज है।
3. खुदा की अदालत में गुनहगार
उन्होंने कहा कि फिल्म देखने वाले शरीयत के कटघरे में खड़े होंगे और खुदा की बारगाह में गुनहगार माने जाएंगे। उन्होंने लोगों से शरीयत की रोशनी में अमल करने की अपील की, जिससे उन्हें सवाब मिलेगा।

अखिलेश यादव का बड़ा एक्शन: सपा विधायक पूजा पाल को किया निष्कासित, योगी आदित्यनाथ के बारे में बोली थी यह बात

फिल्म के बारे में

‘अजेय’ फिल्म का निर्देशन रवींद्र गौतम ने किया है और यह मूवी लेखक शांतनु गुप्ता की प्रसिद्ध किताब ‘The Monk Who Became Chief Minister’ से प्रेरित है। फिल्म में अभिनेता अनंत जोशी ने योगी आदित्यनाथ का किरदार निभाया है। उनके साथ परेश रावल, दिनेश लाल यादव (निरहुआ) और पवन मल्होत्रा जैसे वरिष्ठ कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं।

पहले दिन की कमाई

रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन दोपहर 1 बजे तक ₹1 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली थी। रात 10 बजे तक फिल्म की कुल कमाई ₹20 लाख और बढ़कर ₹1.2 करोड़ के करीब पहुंच चुकी थी। खास बात यह रही कि कई सिनेमाघरों में पहले दो शो हाउसफुल रहे, जिससे फिल्म के प्रति लोगों की रुचि का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।

Location :