गोरखपुर में रवि किशन का ‘नाला कांड’: सीएम योगी का तंज, मशीन ने खोल दी पोल

गोरखपुर में रवि किशन का ‘नाला कांड’: सीएम योगी का तंज, मशीन ने खोली पोल,पढिए पूरी खबर

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 24 July 2025, 5:20 PM IST

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन को आड़े हाथों लिया। उन्होंने खुलासा किया कि रवि किशन ने रामगढ़ ताल क्षेत्र में नाले के ऊपर अवैध मकान बनाया है, जिससे जल निकासी की समस्या पैदा हो सकती है। 177 परियोजनाओं के लोकार्पण के दौरान सीएम योगी ने सख्त लहजे में कहा, "हमने पहले ही चेतावनी दी थी कि जल निकासी के रास्ते पर कोई निर्माण न करें, लेकिन नाले के ऊपर कहां-कहां घर बने हैं, यह मशीन सब पकड़ लेती है।" योगी के इस बयान से साफ है कि रवि किशन का यह निर्माण प्रशासन की नजर में है।

'मशीन' की नजर में रवि किशन

सीएम योगी ने बताया कि आधुनिक तकनीक और मशीनों के जरिए अवैध निर्माणों का पता लगाना अब आसान है। रवि किशन का मकान भी इसी तकनीक की वजह से पकड़ा गया। रामगढ़ ताल क्षेत्र में नाले के ऊपर बने इस मकान ने जल निकासी को बाधित किया है, जिससे बारिश के मौसम में जलभराव का खतरा बढ़ गया है। यह मामला न केवल स्थानीय प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है, बल्कि गोरखपुर की सियासत में भी हलचल मचा रहा है।

क्या होगी कार्रवाई?

योगी सरकार अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्ती के लिए जानी जाती है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या बीजेपी सांसद के खिलाफ कार्रवाई होगी? सीएम के बयान के बाद यह मामला और गंभीर हो गया है। रवि किशन की चुप्पी ने भी इस विवाद को हवा दी है। अभी तक उन्होंने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंच रहा है।

स्थानीय लोगों में आक्रोश

रामगढ़ ताल के निवासियों का कहना है कि नाले पर निर्माण के कारण जलभराव की समस्या बढ़ सकती है। लोगों ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। यह मामला बीजेपी के लिए भी असहज स्थिति पैदा कर रहा है, क्योंकि रवि किशन एक प्रमुख चेहरा हैं।

सियासी हलचल और भविष्य

सीएम योगी ने भले ही हल्के-फुल्के अंदाज में रवि किशन पर तंज कसा, लेकिन उनके बयान ने गोरखपुर की सियासत में भूचाल ला दिया है। अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि इस 'नाला कांड' में प्रशासन क्या कदम उठाता है। क्या रवि किशन इस मामले से अपनी छवि बचा पाएंगे, या यह विवाद उनकी सियासी राह में रोड़ा बनेगा?

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 24 July 2025, 5:20 PM IST