Site icon Hindi Dynamite News

UP News: रायबरेली-अमेठी में राहुल गांधी का दो दिवसीय दौरा, जानें पूरा कार्यक्रम

नेता प्रतिपक्ष सांसद राहुल गांधी कल से रायबरेली और अमेठी के दौरा करेंगे, इस दौरान वह जनता की परेशानियों को सुनेंगे। राहुल गांधी का पूरा कार्यक्रम जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP News: रायबरेली-अमेठी में राहुल गांधी का दो दिवसीय दौरा, जानें पूरा कार्यक्रम

रायबरेलीः नेता प्रतिपक्ष सांसद और कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी दो महीने बाद रायबरेली का दौरा करेंगे। राहुल गांधी का यह दौरा दो दिवसीय होगा, जिसमें वह अमेठी का भी दौरा करेंगे। बता दें कि राहुल 29 अप्रैल को रायबरेली का और 30 अप्रैल को अमेठी के दौरे पर रहेंगे।

राहुल गांधी जिले की विकास पर करेंगे चर्चा
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जिले के विकास पर चर्चा करेंगे और आम जनता की तकलीफों को सुनेंगे। यहीं नहीं, राहुल विशाखा सीमेंट फैक्ट्री में बने 2 मेगावाट सोलर प्लांट का उद्घाटन भी करेंगे। बता दें कि राहुल दौरे के दौरान बछरावां में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे।

सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति का करेंगे अनावरण
राहुल नगर पालिका द्वारा सिविल लाइन चौराहे पर निर्मित सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति का अनावरण करेंगे और जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक की अध्यक्षताभी करेंगे। वहीं, राहुल सरेनी विधानसभा के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे।

अमेठी में कड़ी सुरक्षा का इंतजाम पूरा
राहुल गांधी 29 अप्रैल को रायबरेली आएंगे और 30 अप्रैल को सांसद आवास में जनता दर्शन करेंगे। वहीं राहुल अमेठी स्थित फील्ड गन फैक्ट्री का निरीक्षण करेंगे। उधर अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने तैयारी को लेकर कहा कि राहुल गांधी के दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा का इंतजाम हो चुका है।

दौरे को लेकर तैयारियां तेज
वहीं, रायबरेली में राहुल गांधी के दौरे को लेकर तैयारियां तेजी में चल रही है। इसके अलावा राहुल के स्वागत को लेकर पार्टी कार्यकर्ता काफी उत्साहित है। इससे पहले राहुल गांथी का दौरा 20 फरवरी को हुआ था, जो एकदम भव्य तरीके से हुआ।

राहुल गांधी का रायबरेली दौरा
1. राहुल गांधी सुबह 9 बजकर 30 मिनट में बछरावां के कुंदनगंज में स्थित विशाखा फैक्टरी जाएंगे और दो मेगावॉट एटम सोलर रूफ प्लांट एवं एटम इलेक्ट्रिक चार्जिग स्टेशन का उद्घाटन करेंगे।
2. इसके बाद राहुल सुबह 10 बजकर 45 मिनट में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
3. फिर राहुल सुबह 11 बजे दिशा बैठक, बचत भवन और रायबरेली का दौरा करेंगे।
4. दोपहर तीन बजे राहुल रेल कोच फैक्ट्री लालगंज का भ्रमण करेंगे और शाम चार बजकर 30 मिनट में विधानसभा-सरेनी के बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे।
5. इन सब के बाद राहुल शाम 6 बजकर 30 मिनट में विश्राम भुएमऊ गेस्ट हाऊस के लिए रवाना हो जाएंगे।

Exit mobile version