रायबरेली: चौकी प्रभारी पर गंभीर आरोप, जानें क्या है पूरी खबर?

जनपद के भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज से खाकी को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक गरीब महिला सालिया बानो ने पुलिस अधीक्षक (SP) से गुहार लगाते हुए मुंशीगंज चौकी प्रभारी पर मारपीट, अभद्रता और विपक्षी से सांठगांठ करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।पढें यह खबर

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 12 January 2026, 3:08 PM IST

रायबरेली:  जनपद के भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज से खाकी को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक गरीब महिला सालिया बानो ने पुलिस अधीक्षक (SP) से गुहार लगाते हुए मुंशीगंज चौकी प्रभारी पर मारपीट, अभद्रता और विपक्षी से सांठगांठ करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।

‎क्या है पूरी खबर?

‎मुंशीगंज निवासी सालिया बानो पत्नी मोहम्मद कयूम का कहना है कि उनके परिवार के ही दबंग पट्टीदार जमीन के विवाद को लेकर आए दिन उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट करते हैं। प्रार्थिनी का पति विकलांग है और वह मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता  हैं।पीड़िता का आरोप है कि विपक्षियों के पास जमीन का कोई पुख्ता दस्तावेज नहीं है, फिर भी उन्होंने अवैध कब्जा कर रखा है। विपक्षी जबरन प्रार्थिनी के रास्ते का इस्तेमाल करते हैं और विरोध करने पर जानमाल की धमकी देते हैं।

गोरखपुर: मलिन बस्ती में प्रियंका गांधी का जन्मदिवस, दलित महिलाओं व बच्चों संग केक काटकर कांग्रेस ने दिया सामाजिक न्याय का संदेश

‎साठ-गांठ कर जबरन कागजों पर हस्ताक्षर

‎​पीड़िता ने अपनी शिकायत पत्र के माध्यम से एसपी को बताया कि बीते 10 जनवरी 2026 को दोपहर करीब 1 बजे चौकी प्रभारी ने उन्हें और उनके विकलांग पति को थाने बुलाया। पीड़िता का दावा है कि:​चौकी प्रभारी ने विपक्षियों के पक्ष में जबरन सुलह-समझौता करने का दबाव बनाया।​मना करने पर विकलांग पति के साथ हाथपाई की और महिला के बाल खींचकर उसकी लज्जा भंग करते हुए मारपीट की।​महिला पुलिसकर्मी की अनुपस्थिति में प्रार्थिनी और उसके पति को रात 7 बजे तक चौकी में बंधक बनाकर रखा गया।​विपक्षियों से साठ-गांठ कर जबरन कागजों पर हस्ताक्षर कराए गए।

कौशांबी में पूत बना कपूत: कलयुगी बेटे ने मां को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, जानें इस हैवानियत का कारण

पुलिस की मिलीभगत से जान का खतरा 

‎​पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग की है। प्रार्थिनी का कहना है कि उसे और उसके परिवार को दबंगों और पुलिस की मिलीभगत से जान का खतरा है। अब देखना यह है कि इस मामले में विभाग अपने ही अधिकारी के खिलाफ क्या जांच बिठाता है और पीड़ित परिवार को कब तक न्याय मिलता है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 12 January 2026, 3:08 PM IST