Site icon Hindi Dynamite News

Raebareli Schools: छात्रों के लिए जरूरी खबर: रायबरेली में भारी बारिश के चलते स्कूलों में छुट्टी का ऐलान

जनपद रायबरेली व प्रतापगढ में हो रही लगातार बारिश एवं मौसम विभाग द्वारा निर्गत चेतावनी के क्रम में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा जनपद में संचालित कक्षा 1 से 12 तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Raebareli Schools: छात्रों के लिए जरूरी खबर: रायबरेली में भारी बारिश के चलते स्कूलों में छुट्टी का ऐलान

Raebareli: जनपद रायबरेली व प्रतापगढ में हो रही लगातार बारिश एवं मौसम विभाग द्वारा निर्गत चेतावनी के क्रम में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा जनपद में संचालित कक्षा 1 से 12 तक के परिषदीय,राजकीय,सहायता प्राप्त,संस्कृत,वित्त विहीन एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों (जनपद में संचालित समस्त बोर्ड के विद्यालय में आज अवकाश घोषित किया गया है।

कक्षा एक से आठ तक के स्कूल बन्द

इस सम्बंध में जानकारी देते हुए एडीएम प्रशासन सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि संबंधित विद्यालयों उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव कुमार सिन्हा और बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने अवकाश कक्षा एक से आठ तक के स्कूल आज बन्द करने के आदेश दिए हैं।

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दी जानकारी

इसी क्रम में प्रतापगढ के जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में जनपद में लगातार हो रही अत्यधिक वर्षा एवं मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के दृष्टिगत जनपद के कक्षा 1 से कक्षा 8 वीं तक संचालित समस्त परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त (समस्त बोर्ड) के विद्यालयों में आज अवकाश घोषित किया गया है। यह जानकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दी है।

UP News: रायबरेली में हत्या के वांछित आठ अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, जानें पूरी खबर

वहीं रायबरेली के भदोखर थाना क्षेत्र से गुजर रही सई नदी के  शहीद स्मारक के पास बाढ़ का प्रकोप जारी है।  भदोखर पुलिस पानी में जान जोखिम में डालकर गुजरते लोग को नजर। अंदाज करती दिख रही है। भदोखर पुलिस अनजान बनी हुई जबकि  मौके पर मौजूद पीआरबी की आंखों के सामने जान जोखिम में डाल करके लोग रास्ते को पार कर रहे हैं। लोगों को ना रोकने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने की आशंका बनी हुई है।

गौरतलब है कि पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी बरसात के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है।। इसी क्रम में रायबरेली से होकर गुजरने वाली सई नदी का जलस्तर भी बढ़ चुका है और इसका पानी आसपास के क्षेत्र में घुस आया है। सई नदी के आसपास के इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन चुकी है।

Exit mobile version