उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति बैनर तले विकासखंड सलोन के सभी सचिवो द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को खंड विकास अधिकारी सलोन एवं जिला अधिकारी रायबरेली के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया।

कर्मचारियों का प्रदर्शन
Raebareli: रायबरेली के ब्लाक सलोन में उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति बैनर तले विकासखंड सलोन के सभी सचिवो द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को खंड विकास अधिकारी सलोन एवं जिला अधिकारी रायबरेली के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया।
जिसमें ऑनलाइन के उपस्थिति का विरोध किया गया इसमें सरकार द्वारा कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराया गया है जो हम लोग अपना मोबाइल यूज कर रहे हैं वह अपना निजी संपत्ति है जिसको थर्ड पार्टी को नहीं दिया जा सकता जो की नीजता मौलिक अधिकार का हनन है।
Raebareli News: ट्रेन से कटकर युवक की मौत, युवती को टक्कर मारकर भागा बाइक सवार
सचिव द्वारा वर्तमान में अपने विभाग के अतिरिक्त फार्मर रजिस्ट्री फैमिली आईडी आयुष्मान कार्ड क्राप सर्वे गौशाला प्रबंधन आदि अन्य विभाग का कार्य भी करना पड़ रहा है। जिससे अपने विभाग का कार्य प्रभावित हो रहा है विकासखंड स्तर पर सहायक विकास अधिकारी के चार पद हैं जिसमें एडिओ सांख्यिकी एडिओ सहकारिता को 42 ग्रेड पे दिया जा रहा है।
वहीं एडिओ आईएसबी एवं एडिओ पंचायत को उसी योग्यता पर 2800 ग्रेड पे दिया जा रहा है। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी कृष्ण कुमार पांडेय, मनीष श्रीवास्तव अशोक सिंह नित्यानंद राय अविनाश आदि उपस्थित रहे।