रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में कहारों का अड्डा सहित अन्य जगहों पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद में पुलिस कर्मियों ने महिला सुरक्षा और जुम्मे की नमाज को लेकर पैदल गस्त किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यबरेली में शासन के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में मिशन शक्ति फेज 5 को लेकर कई जगहों पर जुम्मे की नमाज और महिला सुरक्षा को लेकर पैदल ग्रस्त किया गया जिसमें पंपलेट देकर लोगों को जागरूक किया गया।
शहर की दर्जनों गलियों में घूम-घूम कर मिशन शक्ति
जानकारी के मुताबिक, 26 सितंबर 2025 दिन शुक्रवार को समय करीब 11:30 बजे रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के कहारों के अड्डा सहित अन्य जगहों पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंह एसडीएम सदर प्रफुल्ल शर्मा सहित क्षेत्राधिकारी नगर अरुण कुमार ने सैकड़ो पुलिस कर्मियों के साथ शहर की दर्जनों गलियों में घूम-घूम कर मिशन शक्ति और महिला सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक किया और महिला सुरक्षा के पंपलेट भी दिए गए ।
इस दौरान जुम्मे की नमाज को लेकर भी सुरक्षा व्यवस्था के तहत पैदल ग्रस्त किया गया जिससे किसी तरह की कोई अनहोनी न होने पाए तथा शांति कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जुम्मे की नमाज को सकुशल संपन्न कराने हेतु लोगों को अवगत कराया गया

