Raebareli News: पुलिस ने पकड़े एटीएम धोखाधड़ी के दो शातिर, जानिए ग्राहकों को कैसे बनाया टार्गेट

यूपी के रायबरेली में कुछ शातिर बदमाश पैसे न निकलने पर ग्राहकों को टार्गेट बनाने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 16 May 2025, 5:20 PM IST

रायबरेली: एटीएम से रुपए निकालने के दौरान ठगी का शिकार न होने की चेतावनी अब और भी महत्वपूर्ण हो गई है। जिले की पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को पकड़ा है, जो ग्राहकों को एटीएम से पैसे निकालने में धोखा देते थे। इन बदमाशों ने एटीएम की मशीन में पैसे निकलने वाले स्लॉट में फाइबर शीट फंसा देते थे, जिससे उपयोगकर्ता जब सारे प्रोसेस के बाद पैसे की उम्मीद में मशीन से पीछे हटते थे, तब ये बदमाश उसी स्लॉट का फायदा उठाकर पैसे निकाल लेते थे।

एटीएम फ्रॉड की सुनसान इलाके में कार्रवाई

पुलिस के मुताबिक, यह बदमाश सुनसान क्षेत्रों के एटीएम को शिकार बनाते थे। वे पास में ही किसी स्थान पर खड़े होकर ग्राहकों की गतिविधियों पर नजर रखते थे। यदि कोई ग्राहक पैसे निकालने की प्रक्रिया पूरी करके मशीन से बिना पैसे निकले लौटता, तो वे सोचते कि मशीन खराब है या उसमें पैसे नहीं हैं। वहीं, ग्राहक जैसे ही एटीएम छोड़ता, ये बदमाश मशीन में घुसकर पेचकश और कटर के जरिए फंसी हुई फाइबर शीट के पीछे छिपे नोट चुरा लेते थे।

पुलिस की सतर्कता से हुई गिरफ्तारी

दुर्भाग्यवश, इन बदमाशों की किस्मत ने साथ नहीं दिया और सलोन पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान उन्हें रोक लिया। पुलिस ने इनके पास से पेचकश और कटर जैसी संदिग्ध वस्तुएं बरामद कीं। जब पुलिस ने बदमाशों से पूछताछ की, तो उन्होंने अपने अपराधिक इरादों को स्वीकार किया। पुलिस को जब इनका आपराधिक इतिहास खंगालने का मौका मिला, तो पता चला कि ये प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं और कई एटीएम से पैसे चुरा चुके हैं। पुलिस ने विभिन्न एटीएम के सीसीटीवी फुटेज भी हासिल कर लिए हैं, जिससे इनकी गतिविधियों का ठोस सबूत प्राप्त हुआ है।

जागरूकता की आवश्यकता

पुलिस प्रशासन ने आम जनता को चेतावनी दी है कि यदि एटीएम से पैसे निकालते समय सारे प्रोसेस पूरे होने के बाद भी पैसे की निकासी नहीं होती है, तो एटीएम को तुरंत न छोड़ें। किसी जानकार या सुरक्षा गार्ड को बुलाएं और यह सुनिश्चित करें कि मशीन में कोई फाइबर शीट फंसी है या नहीं। अगर ऐसा पाया जाता है, तो आप तुरंत पुलिस को सूचित करें, क्योंकि इससे आपके साथ धोखाधड़ी का प्रयास हो सकता है।

पुलिस अधीक्षक का बयान

पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने कहा, हमने इन बदमाशों को पकड़ने के लिए कई उपाय किए हैं और लोगों को जागरूक करने का कार्य भी कर रहे हैं। हमारी प्राथमिकता है कि जनता सुरक्षित महसूस करे और वह किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी का शिकार न हो। पुलिस ने सुझाव दिया है कि एटीएम का उपयोग करते समय सावधानी बरती जाए और किसी भी संदेहजनक गतिविधि की सूचना तुरंत संबंधित प्राधिकरण को दी जाए।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 16 May 2025, 5:20 PM IST