

रायबरेली में आकाशीय बिजली से हनुमंत वाटिका मंदिर का शिखर क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन चमत्कारी रूप से मूर्ति पूर्णतया सुरक्षित रही। जनपद रायबरेली से में आज रात आकाशी बिजली गिरने से भगवान बजरंगबली के मंदिर हनुमंत वाटिका का शिखर क्षतिग्रस्त हो गया। खबर रायबरेली से है जहां जिले में लगातार हो रही तेज बारिश के बीच बीती रात बड़ा हादसा टल गया है।
आकाशिय बिजली गिरने से मंदिर क्षतिग्रस्त
Raebareli: रायबरेली में आकाशीय बिजली से हनुमंत वाटिका मंदिर का शिखर क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन चमत्कारी रूप से मूर्ति पूर्णतया सुरक्षित रही। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जनपद रायबरेली से में आज रात आकाशी बिजली गिरने से भगवान बजरंगबली के मंदिर हनुमंत वाटिका का शिखर क्षतिग्रस्त हो गया। खबर रायबरेली से है जहां जिले में लगातार हो रही तेज बारिश के बीच बीती रात बड़ा हादसा टल गया है।
जानकारी के अनुसार गुरबक्शगंज थाना छेत्र के अटौरा चौकी के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 232 आधारशिला के पास स्थित प्राचीन हनुमंत वाटिका मंदिर पर आकाशीय बिजली गिर गई। घटना में मंदिर का शिखर क्षतिग्रस्त हो गया है लेकिन गनीमत रही कि मंदिर में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति पूर्णत: सुरक्षित है।
बिजली गिरने की तेज आवाज और मंदिर का हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। ग्रामीणों ने तुरंत प्रशासन को सूचना दी। घटना स्थल पर पहुंचे लोगों ने राहत की सांस ली कि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।
वहीं देर रात से हो रही लगातार बारिश का कहर थाना महराजगंज क्षेत्र में भी दिखा जहाँ बारिश के चलते कच्चा मकान भरभरा कर गिरा गया। मकान गिरने से एक व्यक्ति समेत 7 बकरियां मलबे में दब गई। स्थानीय लोगो ने मलबे से सभी को बाहर निकाला गया। लोगो ने बताया कि पात्रता सूची में होने के बाद भी गरीब परिवार को सरकारी आवास नही मिला अब पीड़ित ने रो रो कर लगाई न्याय की गुहार। मामला महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के टूक गांव का है।