

रायबरेली की गदागंज पुलिस टीम ने 4 अभियुक्तों को मादक पदार्थ की तस्करी के जुर्म में गिरफ्तार किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
थाना गदागंज पुलिस टीम की कार्रवाई
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी का फिर एक बार भंडाफोड़ किया है। बता दें कि, पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी डलमऊ के निकट परिवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वाहन, तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त, अभियान के अन्तर्गत कार्रवाही हुई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, थाना गदागंज पुलिस टीम द्वारा आज थाना में दर्ज पर एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट में धर्मेन्द्र कुमार पुत्र गया प्रसाद मौर्य निवासी ग्राम कसरहापुरवा थाना हथगांव जनपद फतेहपुर उम्र करीब 29 वर्ष, सुरेन्द्र कुमार उर्फ बबलू पुत्र मुन्नु विश्वकर्मा निवासी ग्राम कसरहापुरवा मजरे सुलेमाबाद थाना हथगांव जनपद फतेहपुर उम्र करीब 32 वर्ष, सुजीत सिंह उर्फ राघवेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र स्व० जगरूप सिंह निवासी ग्राम देवरानार थाना हुसैनगंज जनपद फतेहपुर उम्र करीब 28 वर्ष, मुकेश पुत्र राकेश कुमार तिवारी निवासी ग्राम जमुनीपुर चरूहार थाना गदागंज रायबरेली उम्र करीब 28 वर्ष को ग्राम जमुनीपुर चरुहार से गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, डलमऊ क्षेत्राधिकारी ने बताया कि इनके पास से एक अदद प्लास्टिक की बोरी में 9 किलो 900 ग्राम गांजा, एक अदद प्लास्टिक की बोरी में 2 किलो 450 ग्राम गांजा, एक अदद पोटली में 400 ग्राम गांजा व 02 अदद पोटली 100 ग्राम गांजा नमूना व एक अदद पोटली 50 ग्राम गांजा नमूना मय नमूना मोहर कुल 13 किला गांजा व । प्लास्टिक के डिब्बे में सील सर्व मोहर। अदद देशी तमन्चा 315 बोर व 5 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर । प्लास्टिक के डिब्बे में सील सर्व मोहर । अदद देशी पिस्टल 0.32 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 0.32 बोर तथा 02 अदद प्लास्टिक के डिब्बे में सील सर्व मोहर 02 02 जिन्दा कारतूस 0.32 बोर. 04 अदद प्लास्टिक के डिब्बे में सील सर्व मोहर कुल बरामदशुदा 135050 रूपये, एक अदद प्लास्टिक के डिब्बे में सील सर्व मोहर डिजिटल तराजू तथा एक अदद महेन्द्रा स्कार्पीयो गाडी नं0 उप78सीपी4874 रंग सफेद बरामद की।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्र०नि० बालेन्दु गौतम थाना गदागंज जनपद रायबरेली, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मो० मुकरीम, उप निरीक्षक गौरव कुमार, हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार, रवि कुमार सिंह, कांस्टेबल ज्ञानचन्द ,शैलेन्द्र कुमार, रोहिताश कुमार, महिला कांस्टेबल नैन्सी पाल थाना गदागंज जनपद रायबरेली शामिल थे।