Raebareli News: नौसेना दिवस पर पूर्व नौसैनिकों ने पुरानी यादों को किया ताजा

नौसेना दिवस के पावन अवसर पर जनपद के पूर्व नौसैनिकों ने सोमवार को एक यादगार और भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। शहर के होटल द सफायर में आयोजित इस समारोह में दर्जनों पूर्व नौसैनिकों ने एकत्र होकर अपनी पुरानी यादों को ताजा किया और नई पीढ़ी को देशसेवा की प्रेरणा दी।

Raebareli: नौसेना दिवस के पावन अवसर पर रायबरेली जनपद के पूर्व नौसैनिकों ने एक यादगार और भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। शहर के होटल द सफायर में आयोजित इस समारोह में दर्जनों पूर्व नौसैनिकों ने एकत्र होकर अपनी पुरानी यादों को ताजा किया और नई पीढ़ी को देशसेवा की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय नौसेना की परंपरा के अनुसार केक काटकर की गई। इसके बाद पूर्व सैनिकों ने मंच पर आकर अपने-अपने अनुभव साझा किए। इस दौरान भावुक पल भी आए जब कई सैनिकों ने समुद्र में बिताए खतरनाक दिनों और देश की रक्षा में दिए योगदान की कहानियां सुनाईं।

देशभक्ति का जज्बा पहले जैसा

ऑनरेरी लेफ्टिनेंट उमा शंकर ने कहा कि जब हम नौसेना में थे तब जहाजों में सुविधाएं सीमित थीं, लेकिन आज की नौसेना अत्याधुनिक तकनीक से लैस है। जहाज, हथियार, रहन-सहन सब कुछ बेहतर हो गया है। फिर भी सैनिक का जज्बा और देशभक्ति आज भी वैसी ही है जैसी पहले थी।”

महानुभावों ने दी सीख

कार्यक्रम में वरिष्ठ नेवल वेटरन धीरेंद्र सिंह, एसजेएस पब्लिक स्कूल के पीआरओ मनोज शर्मा, आरबी सिंह, श्याम भवन सिंह, आबकारी निरीक्षक कुलदीप बहादुर सिंह, बैंक ऑफ बड़ौदा में कार्यरत राजेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार, आरपी सिंह, पंजाब नेशनल बैंक के विप्लव श्रीवास्तव, दीपक कुमार मिश्रा, शैलेंद्र दीक्षित, दिलीप कुमार, सत्येंद्र सिंह सहित कई अन्य पूर्व नौसैनिकों ने अपने नौसेना जीवन और रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी के रोचक किस्से सुनाए। कई सैनिकों ने बताया कि नौसेना ने उन्हें अनुशासन, टीमवर्क और मुश्किल हालात में भी हार न मानने की सीख दी, जो आज उनके सिविल जीवन में भी काम आ रही है।

Raebareli News: रायबरेली में बच्चों के भविष्य की नई राह, जानिए क्या है बड़ा कदम?

कार्यक्रम में सिर्फ पूर्व सैनिक ही नहीं, उनके परिवार के सदस्य भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बच्चों से लेकर पत्नियों ने इस आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कई परिवारों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से उन्हें अपने परिजनों के बलिदान और गौरव का एहसास होता है।

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित पूर्व सैनिकों और आयोजकों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। माहौल में देशभक्ति के नारे और तालियों की गूंज लगी रही।
यह पूरा आयोजन जनपद के वरिष्ठ नौसैनिक धीरेंद्र सिंह की प्रेरणा से संभव हो सका। उनके मार्गदर्शन में मनोज शर्मा, आरबी सिंह, सत्येंद्र सिंह, दीपक कुमार मिश्रा और दिलीप कुमार ने महीनों की मेहनत से कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया।

रायबरेली: सलोन क्षेत्र में गौ मांस तस्करी का मामला दर्ज, विश्व हिंदू परिषद ने उठाई कड़ी कार्रवाई की मांग

आयोजकों ने बताया कि आगे भी हर साल नौसेना दिवस को इसी उत्साह के साथ मनाया जाएगा ताकि युवा पीढ़ी सशस्त्र सेनाओं के प्रति सम्मान और देशसेवा की भावना रखे।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 9 December 2025, 5:53 AM IST