

रायबरेली के थाना मिल एरिया क्षेत्र में देर रात कुछ दबंगों ने एक महिला की जमकर पिटाई कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
थाना मिल एरिया
रायबरेली: यूपी के रायबरेली और बाराबंकी जिले में बीती रात दो अलग-अलग दिल दहलाने वाली घटनाओं ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। रायबरेली के थाना मिल एरिया के अंतर्गत ग्राम गौचरा मजरे राही में पुरानी रंजिश के चलते एक महिला के साथ आधा दर्जन दबंगों ने बेरहमी से मारपीट की। वहीं, बाराबंकी के थाना लोनी कटरा क्षेत्र में एक प्रेमी जोड़े ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान जोखिम में डाल दी। दोनों घटनाओं ने स्थानीय लोगों में आक्रोश और चिंता पैदा कर दी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, रायबरेली के ग्राम गौचरा मजरे राही में देर रात एक महिला को पुरानी रंजिश के कारण दबंगों ने निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि आधा दर्जन हमलावरों ने महिला को सार्वजनिक रूप से लाठी, डंडों और लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटा। इस क्रूर हमले के दौरान आसपास के लोग मूकदर्शक बने रहे और कोई भी तुरंत महिला की मदद के लिए आगे नहीं आया। मारपीट इतनी गंभीर थी कि महिला के शरीर पर गहरी चोटें आईं और उसकी जान खतरे में पड़ गई। कुछ ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए महिला को बचाया और तत्काल एंबुलेंस के जरिए उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
वहीं थाना मिल एरिया की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य हमलावरों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। ग्रामीणों ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
बाराबंकी में प्रेमी जोड़े की आत्मघाती कोशिश
दूसरी ओर, बाराबंकी के थाना लोनी कटरा क्षेत्र में एक प्रेमी जोड़े ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान जोखिम में डाल दी। जानकारी के अनुसार, 21 वर्षीय शिवम और 15 वर्षीय किशोरी, जो एक ही गांव के निवासी हैं, दोनों पिछले दो वर्षों से प्रेम संबंध में थे। परिजनों की डांट-फटकार और सामाजिक दबाव से तंग आकर दोनों दो दिन पहले बाइक लेकर घर से भाग गए थे। किशोरी के परिजनों ने थाना लोनी कटरा में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बादा-बहराइच राजमार्ग पर रुस्तमगंज मोड़ के पास दोनों को दर्द से कराहते हुए पाया गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और एंबुलेंस के जरिए दोनों को महराजगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ में भर्ती कराया गया। चिकित्साधिकारी डॉ. तपत त्रिपाठी ने बताया कि दोनों ने जहरीला पदार्थ खाया था, लेकिन जहर खाने का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। दोनों का इलाज जारी है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों के परिजनों से पूछताछ की जा रही है।