Raebareli Murder: रायबरेली में लड़ाई झगड़े के बाद पति ने की पत्नी की हत्या, दोनों ने किया था प्रेम विवाह

रायबरेली पुलिस ने एक व्यक्ति को पत्नी की हत्या करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की यह खबर

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 16 June 2025, 3:19 PM IST

रायबरेली: जनपद पुलिस ने एक व्यक्ति को पत्नी की हत्या करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है। हत्या की वजह दोनों के बीच लड़ाई झगड़े को बताया जा रहा है। इस वारदात में एक अन्य युवक को भी गिरफ्तार किया गया है।। पुलिस ने जब पोस्टमार्टम कराया तो रिपोर्ट में हत्या का कारण दम घुटने से हुई मौत निकलकर सामने आया। पुलिस ने इसकी सूचना लड़की के घर वालों को दी। लड़की के घर वाले कोई तहरीर देने को तैयार नही थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शहर कोतवाली पुलिस के कोतवाल राजेश सिंह ने चौकी इंचार्ज गौरव तालियान को इस मामले की जांच सौंपी। इसके बाद डेथ मेमो के आधार पर आगे की जांच शुरू हुई। इसके बाद मालूम चला कि इंस्टाग्राम से दोनों के बीच प्रेम हुआ था। राहुल नाम का युवक जो कोतवाली क्षेत्र के छोटी बाजार निकट राधा कृष्ण मंदिर थाना कोतवाली नगर रहने वाला है। वह कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम से लल्लू की 22 साल की बेटी तनु से प्यार हुआ।

दोनों का प्यार परवान चढ़ा और लड़की को लखनऊ ले गया। उसके बाद वह उसे दिल्ली ले गया। 6 माह तक दिल्ली में रखने के बाद फिर रायबरेली पहुंचा और अखिलेश्वरी देवी मंदिर में शादी किया। 12 मई को घर में दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा हुआ। जिसके।बाद उसने अपने दोस्त विनोद माली निवासी कप्तान का पुरवा थाना कोतवाली नगर के साथ मिलकर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद जिला अस्पताल ले गए तो डॉक्टर ने ब्रांड डेड घोषित कर दिया और सूचना पुलिस कोतवाली में दे दी। मृतक तनु सकरौरा थाना क्षेत्र गोंडा जिले के रहने वाली थी।

सीओ नगर क्षेत्र अमित सिंह ने बताया कि 12 जून को एक युवती मृत हालत में जिला अस्पताल लाई गई थी। जब इसका पोस्टमार्टम कराया गया तो पता चला कि युवती की गला दबाकर हत्या कर दी गई है। परिजनों को सूचित किया गया लेकिन परिजनों ने कोई तहरीर नही दी थी। पुलिस ने बाद में मुकदमा पंजीकृत किया गया और जांच के बाद इसके पति और एक मित्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। ऐसा जानकारी में आया है कि इंस्टाग्राम के जरिए उनकी मुलाकात हुई थी और यह अपने पति के साथ रह रही थी और किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ तो पति ने गला दबाकर की हत्या कर दी। पति व एक अन्य आरोपी की गिरफ्तार कर लिया गया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 16 June 2025, 3:19 PM IST