हरचंदपुर में ओवर लोडिंग डंपरों के कारण हो रही मौतों पर आज संज्ञान लेते हुए करणी सेना भारत ने डीएम को ज्ञापन सौंपा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: जनपद में मौत बनकर दौड़ रहे ओवरलोड डम्पर के खिलाफ करणी सेना भारत ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। करणी सेना भारत ने कहा है कि यदि ओवरलोड डम्परों पर लगाम नहीं लगाई गई तो वह सड़क जाम करने पर मजबूर होंगे। दरअसल हरचंदपुर क्षेत्र में बांदा स्वागत आने वाले मोरंग लदे ट्रक आरटीओ की जांच से बचने के लिए तेज़ी से भागते हैं। अकेले हरचंदपुर इलाके में इन डंपरों की चपेट में आकर अब तक लगभग 25 लोगों की जान जा चुकी है। करणी सेना भारत का कहना है कि यहां से बांदा बहराइच मार्ग पर जाने के लिए डम्पर बेतहाशा भागते हैं जिससे आये दिन लोगों की मौत हो रही है। करणी सेना भारत का कहना है कि उनके ज्ञापन पर कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने इन ओवरलोड डम्परों पर अंकुश नहीं लगाया तो मजबूरन सड़क जाम करनी पड़ेगी।
करणी सेना भारत ज़िलाध्यक्ष मोनू सिंह का कहना है कि गंगागंज में अवैध रूप से चल रहे ओवरलोड डंफ़रों की वजह से हो रही मौतों को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा आज डीएम से शिकायत की गई है।
उन्होंने कहा कि रायबरेली में ओवरलोड अवैध रूप से चल रहे डंपरों के खिलाफ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर स्थानीय लोगों ने शिकायती पत्र दिया है और डंफ़रों के आवागमन पर रोक लगाई जाने की मांग की गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गंगागंज के रहने वाले मोनू सिंह ने अपने दर्जनों साथियों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गंगागंज में अवैध रूप से ओवरलोड डंफ़र चल रहे हैं। जिसकी वजह से आए दिन लोग घायल हो रहे हैं और उनकी मौतें हो रही हैं। इन घटनाओं को रोके जाने हेतु स्थानीय थाने में शिकायत की गई थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई जिसको लेकर आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत की गई है। और इन के आवागमन पर रोक लगाई जाने की मांग की गई है। यह अवैध रूप से डंपर थाना क्षेत्र के गुरबक्श गंज महाराजगंज सहित अन्य रोडो पर धड़ल्ले से चल रहे हैं शिकायतकर्ता के मुताबिक अब तक 25 मौतें डंपर के कुचलने की वजह से हो चुकी हैं। अधिकारी ने रूट डायवर्जन किए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।