फाइलेरिया बीमारी को लेकर रायबरेली स्वास्थ्य विभाग की बैठक, CMO ने बताये बचाव के उपाय

रायबरेली के स्वास्थ्य विभाग ने आज फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर एक बैठक की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 24 June 2025, 7:15 PM IST
google-preferred

रायबरेली: मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ नवीन चंद्र की अध्यक्षता में पेशेंट स्टेक होल्डर प्लेटफार्म (पीएसपी) सदस्यों की बैठक मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में हुई। बैठक में सीएमओ ने फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले के बेलाभेला (राही), बछरावां, डलमऊ, दीनशाह गौरा, नसीराबाद लॉक में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) के नेतृत्व में पीएसपी गठन के बाद हुए कार्यों व उपलब्धियों की समीक्षा बैठक किया और दिशा निर्देश भी दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सीएमओ ने पीएसपी सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि समुदाय में फाइलेरिया बीमारी की गंभीरता की जानकारी दें कि यह एक लाइलाज बीमारी है। इससे बचाव के लिए साल में एक बार अगस्त माह में आशा द्वारा खिलाई जाने वाली दवा का सेवन के लिए प्रेरित करें। जिससे फाइलेरिया का उन्मूलन हो सके। सीएमओ ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन की दिशा में पीएसपी का सहयोग सराहनीय है। जिले में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में पीएसपी बेहतर तरीके से कार्य कर रहा है। पीएसपी मरीजों को प्रभावित अंग की रोग प्रबंधन, साफ-सफाई और व्यायाम की जानकारी दें। जिससे मरीज व्यायाम के माध्यम अपने प्रभावित अंग की सूजन को रोक सके।

समुदाय में जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से फाइलेरिया से बचाव के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें। सीएचओ गरिमा वाजपेयी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पीएसपी की प्रक्रिया के विषय में पूरी जानकारी दिया। पीएसपी सदस्य व फाइलेरिया रोगी श्यामलाल ने अपना अनुभव साझा करते कहा कि 50 वर्षों से फाइलेरिया रोग से ग्रस्त हूं। मेरी तरह कोई और फाइलेरिया बीमारी से ग्रसित न हो इसके लिए पीएसपी से जुड़कर समुदाय व गांव को लोगों को फाइलेरिया बीमारी से बचाव के लिए जागरूक करता हूं।

बैठक में मलेरिया इंस्पेक्टर अरुण कुमार, डीएमसी वंदना त्रिपाठी, एमओआईसी सहित पीएसपी सदस्य सीएचओ, एएनएम, ग्राम प्रधान, कोटेदार आशा, आँगनबाड़ी, एसएसजी, फाइलेरिया मरीज व अन्य लोग मौजूद रहे।

Location : 

Published :