

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में अचानक उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पानी को लेकर लोगों में आक्रोश देखने को मिला। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली में पानी की किल्लत
रायबरेली: जल निगम की पानी की टंकी चालू करने के संदर्भ में आज एक संगठन ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान आये आए ग्रामीणों ने हाथ में बाल्टी लेकर अनोखा प्रदर्शन किया। मामला ग्राम व पोस्ट थूलेंडी बछरावां तहसील महाराजगंज का है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज रायबरेली ने जिलाध्यक्ष मुस्ताक रायनी ग्राम व पोस्ट थुलेण्डी बछरावां तहसील महराजगंज ने कहा कि हमारे ग्राम में लगभग 2 वर्षों से जल निगम पानी की टंकी खराब पडी हुई है। जिससे शुद्ध पेय जल सुगम रूप से मोहल्ला वासियों जनता को नहीं मिल पाता है। लगभग 15000 की आबादी को 70 प्रतिशत उपरोक्त टंकी के पानी का उपयोग करते थे परन्तु वर्तमान समय में उपरोक्त पानी की टंकी खराब होने के कारण लोग अन्य पानी जो नलों का खारा पानी है पीकर अस्वस्थ्य रहते हैं। जिलाध्यक्ष ने बताया कि यदि खराब पड़ी जल निगम पानी की टंकी को सही करवाकर पानी की व्यवस्था करवा देगी तो जनता को शुद्ध पेय जल मिलता रहेगा। जिलाधिकारी से खराब पड़ी पानी की टंकी को ठीक करवाये जाने की मांग की गई।
जिले के सतांव ब्लॉक क्षेत्र के कोंसा ग्राम पंचायत में गलियों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या आज की नही कई बरस से है। जिसको लेकर जिम्मेदार अधिकारी मौन हैं। समस्या से ग्रामीणों को आने जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
वही रायबरेली शहर के वार्ड नं.5 अखिलेश पुरम में पानी का जलभराव होने से आम जनजीवन अस्त व्यस्त है।लोगों ने कहा कि रास्ते मे निकलना मुश्किल हो गया है। पता नहीं चल पा रहा कि पानी रोड के ऊपर बह रहा हैं कि रोड पानी के ऊपर बह रहा हैं।पानी इतना हैं कि रोड का पता ही नहीं हैं। लोगों का घर से निकलने में बहुत ही असुविधा हो रही हैं। जिम्मेदार अधिकारियों को बार-बार बताए जाने के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। जिसके कारण लोगों का नगर पालिका के अधिकारियों के प्रतिरोध बढ़ता जा रहा है।