Raebareli Crime: खेत में काम कर रहे किसानों पर अचानक हमला, जानें पूरा मामला

जिले के थाना गुरुबक्शगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पूरे वंशीवट, मजरे रसूलपुर के निवासी राम बहादुर सिंह पुत्र स्वर्गीय शमशेर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में गांव के कुछ दबंग लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 27 December 2025, 5:59 PM IST

Raebareli: जिले के थाना गुरुबक्शगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पूरे वंशीवट, मजरे रसूलपुर के निवासी राम बहादुर सिंह पुत्र स्वर्गीय शमशेर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में गांव के कुछ दबंग लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनके अनुसार, 24 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 2:30 बजे वे अपने साथी सुरेंद्र सिंह पुत्र श्रीकृष्ण सिंह के साथ खेत में खाद डालने गए थे।

यह है पूरा मामला

खाद की बोरी उतारते समय पास में आम का पेड़ काट रहे गांव के ही नरेंद्र सिंह व धीरेंद्र सिंह (दोनों पुत्र प्रताप सिंह) तथा अखिलेश सिंह पुत्र रघुवीर सिंह ने उन्हें देख लिया। आरोपियों ने कुल्हाड़ी व डंडा लेकर गाली-गलौज करते हुए उन पर हमला कर दिया। उन्होंने कहा, वीडियो बनाने आए हो? पीड़ितों ने स्पष्ट किया कि वे केवल खाद डालने आए हैं। लेकिन आरोपी नहीं माने।

New Year 2026: जश्न के बीच सख्ती, नए साल पर दिल्ली अलर्ट; कनॉट प्लेस से हौज खास तक कड़ा पहरा

मोबाइल फोन छीनकर तोड़ दिया

अखिलेश व धीरेंद्र ने लात-घूंसे व थप्पड़ों से मारपीट शुरू कर दी, जबकि नरेंद्र सिंह ने कुल्हाड़ी दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और कहा, हाथ-पैर चलाया तो कुल्हाड़ी मार दूंगा। इस दौरान आरोपियों ने उनकी जेब से 2,300 रुपये नकद लूट लिए और मोबाइल फोन छीनकर तोड़ दिया।

जन्म से अंधेरे में जी रहा था मासूम, पहली बार माता-पिता को देख खुशी से खिल उठा चेहरा; देखें Video

आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

पीड़ित राम बहादुर ने आरोप लगाया कि आरोपी नरेंद्र सिंह पेड़ काटने का कार्य करते हैं, जिससे थाने में उनकी अच्छी पहुंच है। इनसे पुरानी रंजिश भी है। आरोपी सरहंग व बदमाश प्रवृत्ति के हैं और आए दिन धमकियां देते रहते हैं। साथी सुरेंद्र ने 112 पर सूचना दी, पुलिस आने पर आरोपी भाग गए। पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए अपनी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 27 December 2025, 5:59 PM IST