बछरावां थाना क्षेत्र के हरदोई गांव में एक युवक ने कथित तौर पर घरेलू कलह के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान लगभग 30 वर्षीय अर्जुन, पुत्र ननकू के रूप में हुई है।

बछरावां थाना क्षेत्र
Raebareli: रायबरेली जनपद के बछरावां थाना क्षेत्र अंतर्गत हरदोई गांव में एक युवक ने कथित तौर पर घरेलू कलह से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस हृदयविदारक घटना से गांव में सनसनी फैल गई, वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक की पहचान करीब 30 वर्षीय अर्जुन पुत्र ननकू के रूप में हुई है।
घटना के बाद मृतक के घर में मातम पसरा हुआ है। मां, पिता और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि अर्जुन ने लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था, लेकिन शादी के कुछ समय बाद से ही दांपत्य जीवन में तनाव शुरू हो गया था। आरोप है कि अर्जुन की पत्नी आए दिन उसके साथ मारपीट करती थी और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थी।
ग्रामीणों के अनुसार, डेढ़ वर्ष के वैवाहिक जीवन में पत्नी केवल करीब छह महीने ही ससुराल में रही। इस दौरान पति-पत्नी के बीच लगातार विवाद होते रहते थे, जिससे घर का माहौल भी अशांत रहता था। परिजनों का दावा है कि इसी मानसिक तनाव के चलते अर्जुन ने यह आत्मघाती कदम उठाया।
Gorakhpur News: वर्दी पर भरोसा पड़ा भारी, गोरखपुर में ठग ने उड़ाए 9.50 लाख रुपये; पढ़ें पूरा मामला
बताया जा रहा है कि 30 जनवरी की रात अर्जुन अपने कमरे में सोने के लिए गया था। काफी देर तक बाहर न आने पर परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने उसे तोड़ा। अंदर का दृश्य देखकर सभी सन्न रह गए। अर्जुन का शव फंदे से लटका हुआ था।
घटना की सूचना मिलते ही बछरावां थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों से पूछताछ की है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों को भी गंभीरता से लिया जा रहा है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना ने एक बार फिर घरेलू विवादों और मानसिक तनाव के गंभीर परिणामों की ओर ध्यान खींचा है। गांव में घटना को लेकर शोक और चर्चा का माहौल बना हुआ है।