रायबरेली में हलचल: अहिल्या आर्मी का जोरदार प्रदर्शन, होर्डिंग फाड़ने के मामले में एसपी से ज्ञापन

रायबरेली में अहिल्या आर्मी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विधायक प्रत्याशी रामदेव पाल की होर्डिंग फाड़ने पर प्रदर्शन किया और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई की मांग की, जबकि पुलिस ने मामले की स्पष्ट जांच और सख्त कदम उठाने का आश्वासन दिया।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 8 January 2026, 5:22 PM IST

Raebareli: आज अहिल्या आर्मी के बैनर तले सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का रुख किया और विधायक की तैयारी कर रहे रामदेव पाल की होर्डिंग फाड़ने के मामले में अपनी नाराजगी जाहिर की। कार्यकर्ताओं ने पुलिस को ज्ञापन सौंपकर मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह शिकायत अहिल्या आर्मी के जिला अध्यक्ष अरविंद पाल की ओर से एसपी डॉ. यशवीर सिंह को की गई। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि कुछ अराजक तत्वों ने रामदेव पाल और उनके परिवार द्वारा त्योहारों पर लगाई गई होर्डिंग्स को नुकसान पहुँचाया है।

पुलिस की ओर से आश्वासन

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचे कार्यकर्ताओं से मुलाकात में सीओ सिटी अरुण नौहवार ने स्पष्ट किया कि पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी और दोषियों के खिलाफ गंभीर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, “कोई भी अगर इस प्रकार का कृत्य कर रहा है तो उसके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।”

Raebareli Road Accident: रायबरेली में दर्दनाक हादसा, ट्रक की चपेट में आई वृद्ध महिला; जानें पूरा मामला

कार्यकर्ताओं ने हाथों में रामदेव पाल की तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। अहिल्या आर्मी के जिला अध्यक्ष अरविंद पाल ने बताया कि सरेनी विधानसभा 182 से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बनने की तैयारी में रामदेव पाल लगातार मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके भाई मनीष देव पाल ने कई बार होर्डिंग्स लगाई, लेकिन अराजक तत्वों ने उन्हें फाड़ दिया।

रामदेव पाल की तैयारी में बाधा?

राजनीतिक परिप्रेक्ष्य

अरविंद पाल ने बताया, “हमारे पाल समाज में जो भी आगे बढ़ने का प्रयास करता है, उसे कुछ ताकतें दबाने का काम कर रही हैं। ऐसे कृत्य समाज के लिए बिल्कुल अस्वीकार्य हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि अहिल्या आर्मी के जिला अध्यक्ष होने के नाते उनका दायित्व है कि समाज में न्याय और अनुशासन बनाए रखा जाए।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, रामदेव पाल सरेनी विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बनने की पूरी तैयारी कर रहे हैं। वह आगामी चुनाव में अपनी भागीदारी को लेकर काफी सक्रिय हैं। उनके समर्थक मानते हैं कि यह कार्रवाई केवल उनकी राजनीतिक गतिविधियों में रुकावट डालने के प्रयास का हिस्सा है।

कार्यकर्ताओं की मांग

अहिल्या आर्मी के कार्यकर्ताओं ने एसपी से ज्ञापन में मांग की कि जो भी होर्डिंग फाड़ने वाले हैं, उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि समाज में किसी भी सदस्य को अपने प्रयासों में बाधा नहीं आने दी जानी चाहिए।

रायबरेली में करोड़ों रुपयों की बर्बादी, किसानों की उम्मीदें टूटीं; जानें क्या है पूरा मामला

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि दोषियों की पहचान कर उन्हें कानून के अनुसार दंडित किया जाएगा। सीओ सिटी ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों और समाज के लोगों के लिए सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करना प्राथमिकता है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 8 January 2026, 5:22 PM IST