Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली में ऐतिहासिक दशहरा मेले की तैयारी शुरू; जानें क्या होगा खास

डीह ग्राम सभा में 5 दिवसीय ऐतिहासिक दशहरा मेले की तैयारियां शुरू हो गई है जिसे लेकर बैठक संपन्न हो गई। जिले की विकास खण्ड डीह की ग्राम सभा डीह में लगने वाले 5 दिवसीय ऐतिहासिक दशहरा मेले के सफल आयोजन को लेकर रविवार 14 सितंबर को बैठक सम्पन्न हुई।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
रायबरेली में ऐतिहासिक दशहरा मेले की तैयारी शुरू; जानें क्या होगा खास

Raebareli: रायबरेली के डीह ग्राम सभा में 5 दिवसीय ऐतिहासिक दशहरा मेले की तैयारियां शुरू हो गई है जिसे लेकर बैठक संपन्न हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने बताया कि जिले की विकास खण्ड डीह की ग्राम सभा डीह में लगने वाले 5 दिवसीय ऐतिहासिक दशहरा मेले के सफल आयोजन को लेकर रविवार 14 सितंबर को बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान संघ अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि फूलचंद्र अग्रहरि ने की। इसमें मेला कमेटी के संरक्षक, प्रबंधक एवं सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मेला 2 अक्टूबर से शुरू होकर 6 अक्टूबर तक चलेगा। 5 अक्टूबर को भव्य शोभायात्रा (रोशनी) निकाली जाएगी, वहीं 6 अक्टूबर को लकी ड्रॉ व सम्मान समारोह के साथ मेला संपन्न होगा।

मेले का मुख्य आकर्षण लकी ड्रॉ रहेगा, जिसमें प्रथम पुरस्कार इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा। इसके अलावा टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, कूलर, रेंजर साइकिल, आलमारी समेत करीब 50 इनाम रखे गए हैं। प्रतिदिन शाम 4 बजे श्रीराम के जीवन से संबंधित जीवंत झांकियां एवं रात्रि में परंपरागत नौटंकी व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Exit mobile version