Site icon Hindi Dynamite News

प्रतापगढ का इनामी बदमाश महाराष्ट्र से चढ़ा UP STF के हत्थे, ऐसे हुआ गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ को महाराष्ट्र से बड़ी सफलता प्राप्त की है, जहां प्रतापगढ़ के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया हैं। एसटीएफ लखनऊ द्वारा वांछित एवं पुरस्कार घोषित सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की विभिन्न टीमों कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। 
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
प्रतापगढ का इनामी बदमाश महाराष्ट्र से चढ़ा UP STF के हत्थे, ऐसे हुआ गिरफ्तार

Pratapgarh: यूपी एसटीएफ को महाराष्ट्र से बड़ी सफलता प्राप्त की है, जहां प्रतापगढ़ के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया हैं। एसटीएफ लखनऊ द्वारा वांछित एवं पुरस्कार घोषित सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की विभिन्न टीमों कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।

इस दौरान सूचना मिली कि थाना पटटी, जनपद प्रतापगढ़ में पंजीकृत मु०अ०सं० 179/2025 में वांछित रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी शहरेयार मुम्बई की असर्फिया मस्जिद चॉल कसाईबाडा में छुप कर रह रहा है। प्राप्त सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा अशर्फिया मस्जिद चॉल कसाईबाडा कुर्ली ईस्ट थाना क्षेत्र मुम्बई महाराष्ट्र से वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी का कबूलनामा

गिरफ्तार अभियुक्त शहरेयार ने पूछताछ में बताया, कि वर्ष 2018 में उसने अपने साथी अरमान के साथ मिलकर होमगार्ड को पीटकर उसकी रायफल छीन ली थी, जिसके सम्बन्ध में थाना मान्धाता में अभियोग पंजीकृत है। वर्ष 2019 में अपने साथी मेराज व अफसर के साथ मिलकर थाना क्षेत्र जेठवारा प्रतापगढ में जन सेवा केन्द्र से 1.5 लाख की लूट किया था। शहबाज, लम्बू, तौफीक उर्फ छोटू, शहबाज उर्फ लोडर के साथ मिलकर गुजरात में भी लूट की घटना को अन्जाम दिया है।

वर्ष 2024 में बडोदरा (गुजरात) में पेट्रोल पम्प से 4.65 लाख रूपये की लूट किया था, जिसमें इसका एक साथी पकड़ा गया था व अन्य मौके से फरार हो गये थे। इस घटना में भी यह वांछित चल रहा था। वर्ष 2025 में थाना क्षेत्र देल्हूपुर, प्रतापगढ में एक लड़के के साथ लूट की घटना किया था। इसके साथी महफूज की नबाव से आपसी रंजिश चल रही थी। इसी बात को लेकर दिनांक 17-06-2025 को नबाव व उसके साथियो द्वारा फोन पर महफूज को जान से मारने धमकी देकर गाली गलौज किया गया था।

इस बात का बदला लेने के लिये उसी दिन महफूज के कहने पर इसके द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर करौल बाजार में नबाव के साथ मारपीट व फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें 04 लोग घायल हुए थे। इस घटना के सम्बन्ध में थाना पटटी, जनपद प्रतापगढ़ में अभियोग पंजीकृत हुआ था। घटना के बाद से ही यह फरार चल रहा था, जिसके गिरफ्तारी हेतु रू0 50 हजार का पुरस्कार घोषित किया गया था।

गिरफ्तार अभियुक्त शहरेयार को धारा 179/2025 धारा 191 (2), 191(3), 190, 115(2), 61(2), 109(1), 351 (3) बीएनएस व 7 सीएलए एक्ट थाना पटटी जनपद प्रतापगढ में दाखिल किया गया, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Exit mobile version