हिंदी
मेरठ में कांग्रेस नेत्री पूनम पंडित और उसके पति दीपक गिरी पर फर्जी प्रमाणपत्र बनवाकर प्रोफेसर और रेप पीड़िता के पति को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए दूसरा मुकदमा दर्ज हुआ है। इससे पहले दीपक गिरी पर रेप और ठगी का केस भी दर्ज हो चुका है।
अपनी मंगेतर पूनम पंड़ित के साथ दीपक गिरी
Meerut: मेरठ में कांग्रेस नेत्री पूनम पंडित और उनका मंगेतर एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। कृषि विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर की शिकायत पर दोनों के खिलाफ फर्जी प्रमाणपत्र दिखाकर बदनाम करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मामला पहले से चल रहे विवादों पर एक और परत जोड़ रहा है, जिसमें दीपक पर रेप और ठगी जैसे गंभीर मामलों में केस पहले से दर्ज है।
पीड़ित ने क्या आरोप लगाया?
ताजा मुकदमा 23 नवंबर को सिविल लाइन थाने में दर्ज हुआ। इसमें शिकायतकर्ता रेप पीड़िता का पति है। उसने आरोप लगाया कि दीपक गिरी और पूनम पंडित ने एक फर्जी प्रमाणपत्र दिखाया, जिस पर उनके जाली हस्ताक्षर किए गए थे। पीड़ित के अनुसार, “मेरे नाम से जारी फर्जी सर्टिफिकेट दिखाकर मेरी छवि को खराब करने की साजिश की गई। मैंने ऐसा कोई पत्र जारी नहीं किया और न ही उस पर साइन किए हैं। एसएसपी को भी शिकायत भेजी थी, लेकिन कार्रवाई न होने पर अब FIR कराई है।”
पूनम पर लटकी तलवार
इससे पहले भी दीपक गिरी पर उनकी पूर्व प्रेमिका ने 25 अक्टूबर को भावनपुर थाने में रेप और ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था। उस मामले में पीड़िता ने दीपक की मंगेतर पूनम पंडित और दीपक के पिता का नाम भी शामिल किया था। कुछ दिन पहले ही पूनम और दीपक ने सगाई की थी, जिसके बाद यह विवाद और गहरा गया। पीड़िता का कहना था कि “मेरे साथ साजिश के तहत यह सब किया गया। पूनम भी इसमें शामिल थी।”
दीपक की प्रेमिका ने किया बवाल
पूरा मामला 15 अक्टूबर से उफान पर आया था, जब दीपक गिरी (38) की सगाई पूनम पंडित से बुलंदशहर में हुई। दोनों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कीं। तस्वीरें सामने आते ही वह महिला, जिसने दीपक पर रेप का आरोप लगाया है, दीपक के घर पहुंच गई और वहां जमकर हंगामा किया। उसका दावा था कि वह दीपक की प्रेमिका है और चार साल से दीपक उसके साथ रह रहा था।
पूनम के मंगेतर पर आपत्तिजनक आरोप
महिला ने आरोप लगाया कि दीपक ने शादी का झांसा देकर उसका शोषण किया। उसने कहा, “हम 2021 में गंगासागर इलाके के एक मकान में रहने लगे थे। दीपक ने मुझे रोज टॉर्चर किया, ब्लैकमेल किया और जबरदस्ती की।” महिला ने फेसबुक पर 26 मिनट का वीडियो जारी करते हुए दीपक के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे। वीडियो में उसने वह कमरा भी दिखाया था जहां वह दोनों रहते थे। उसने यह भी दावा किया कि दीपक कई महिलाओं से पैसे लेकर संबंध बनाता है और मौज-मस्ती करता है।
महिला ने ये आरोप भी लगाए
महिला ने आगे आरोप लगाया कि पिछले छह महीनों से दीपक उससे कह रहा था कि पहले वह अपने पति से तलाक ले, तभी वह उसके साथ रहेगा। महिला ने तलाक की याचिका भी दी, लेकिन इसी दौरान दीपक उससे अलग रहने लगा और चुपके से पूनम पंडित से सगाई कर ली।