Site icon Hindi Dynamite News

थाना समाधान दिवस : कोतवाली सदर में सीडीओ ने सुनी समस्याएं, दिए निस्तारण के निर्देश

लखीमपुर खीरी में थाना समाधान दिवस के अवसर पर सीडीओ ने सुनी समस्याएं। पूरी खबर के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: Tanya Chand
Published:
थाना समाधान दिवस : कोतवाली सदर में सीडीओ ने सुनी समस्याएं, दिए निस्तारण के निर्देश

लखीमपुर खीरीः उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के सभी थानों में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इसमें पुलिस और भूमि विवाद से जुड़े मामलों की सुनवाई हुई। पुलिस, प्रशासनिक अफसरों ने शिकायत सुनकर निस्तारण कराया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार सीडीओ अभिषेक कुमार ने थाना कोतवाली सदर में आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुंचे, जहां उन्होंने फरियादियों से रूबरू होकर समस्याएं सुनी।

समाधान दिवस में सीडीओ का बयान
समाधान दिवस में सीडीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि राजस्व-पुलिस से सम्बन्धित शिकायतें का निस्तारण आपसी सामंजस्य से सुनिश्चित कराए। इसमें किसी भी स्तर पर हीलाहवाली क्षम्य नही होगी। पीड़ितों की समस्याओं को खुद समझ कर दूर करें। फोर्स के साथ राजस्वकर्मी मौके पर जाकर विवादित मामलों का निस्तारण करें। अगर मामला गंभीर है तो तत्काल एसडीएम, तहसीलदार को अवगत कराएं, ताकि अधिकारी मौके पर जाकर समाधान करें।

मौजूद रहे ये लोग
सीडीओ ने फरियादियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर जनशिकायतों की निष्पक्ष जाँच करके विधिक निस्तारण करने के निर्देश दिए। थाना समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध रूप से निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान एसडीएम सदर अश्विनी कुमार सिंह, सहित राजस्व एवं पुलिस के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

क्या है थाना समाधान दिवस ?
थाना समाधान दिवस एक विशेष कार्यक्रम है जिसमें पुलिस थानों में जनता की समस्याओं और शिकायतों का समाधान किया जाता है। यह एक पहल है जिसका उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करना और समस्याओं का त्वरित समाधान करना है।

थाना समाधान दिवस के मुख्य उद्देश्य
– जनता की समस्याओं और शिकायतों का समाधान करना।
– पुलिस और जनता के बीच संवाद बढ़ाना।
– थानों में लंबित मामलों की संख्या कम करना।

थाना समाधान दिवस एक महत्वपूर्ण पहल है जो पुलिस प्रशासन को जनता के करीब लाती है और उनकी समस्याओं का समाधान करने में मदद करती है। इससे जनता का पुलिस पर विश्वास बढ़ता है और पुलिस प्रशासन की जवाबदेही भी बढ़ती है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के संभल जिले में आयोजित थाना समाधान दिवस में 9 में से 3 शिकायतों का निस्तारण हुआ। इसी तरह के कार्यक्रम अन्य जिलों में भी आयोजित किए जाते हैं।

Exit mobile version