गोरखपुर पुलिस ने विशेष अभियान के तहत दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की भारी मात्रा में नकदी, आभूषण और मोटरसाइकिल बरामद की। पुलिस का यह अभियान क्षेत्र में सुरक्षा की उम्मीद जगाने वाला साबित हुआ।

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया
Gorakhpur: गोरखपुर में चोरी की घटनाओं ने पिछले महीनों में लोगों की नींद उड़ा दी थी लेकिन थाना गीडा पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने चोरी की वारदातों का पर्दाफाश किया है।
पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन एवं सहायक पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी गीडा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक गीडा अश्वनी पाण्डेय के नेतृत्व में गठित टीम ने अफजाल पुत्र इन्साफ अली और वसीम पुत्र साबिर उर्फ बुद्धा, निवासी ग्राम मई, थाना चन्दौसी, जिला सम्भल को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से कुल 4,11,500 नकद, पीली धातु के कान के टप्स, अंगूठी, झुमके, सफेद धातु की नौ जोड़ी पायल, सात जोड़ी विछिया और चोरी में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। बरामदगी के आधार पर संबंधित मुकदमों में बढ़ोत्तरी की गई।
गोरखपुर: नाबालिग से अभद्रता का मामला, गोला थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे सुनसान और बंद पड़े मकानों को निशाना बनाकर रात के समय चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। 30 नवंबर और 15 दिसंबर की रात थाना गीडा क्षेत्र में बंद घरों में घुसकर उन्होंने नकदी और आभूषण चोरी किए थे। थाना खोराबार क्षेत्र में भी उनके खिलाफ इसी तरह की चोरी की वारदातें दर्ज हैं।
गिरफ्तार आरोपी अफजाल एक शातिर अपराधी है। जिसके खिलाफ सम्भल, बदायूं, मेरठ और मुरादाबाद में चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट सहित दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। वहीं वसीम के खिलाफ भी गोरखपुर में कई गंभीर मामलों की रिकॉर्डिंग है।
गोरखपुर पुलिस की सख़्त पैरवी से छेड़खानी का दोषी सलाखों के पीछे, 20 साल की कठोर सज़ा
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक अश्वनी पाण्डेय, उपनिरीक्षक सरफराज अहमद, उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह, कांस्टेबल शिवम वर्मा, दया शंकर पटेल और अजय चौहान शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। आमजन की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।