रामपुर में पुलिस मुठभेड़: एक लाख का इनामी हिस्ट्रीशीटर जुबैर उर्फ कालिया ढेर, दो पुलिसकर्मी घायल

रामपुर जिले में पुलिस और अपराधी के बीच हुई मुठभेड़ में गोरखपुर का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर जुबैर उर्फ कालिया ढेर हो गया। मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए, जबकि एक अन्य अपराधी फरार हो गया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 27 September 2025, 8:21 AM IST

Gorakhpur: रामपुर जनपद में पुलिस और अपराधी के बीच हुई एक सनसनीखेज मुठभेड़ ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। इस मुठभेड़ में गोरखपुर के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर और एक लाख रुपये के इनामी अपराधी जुबैर उर्फ कालिया को पुलिस ने मार गिराया। इस घटना में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, जबकि एक अन्य अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ के अनुसार, यह मामला गोरखपुर के थाना पिपराइच क्षेत्र के महुआ चापी गांव से जुड़ा हुआ है, जहां 16 सितंबर को अज्ञात पशु तस्करों ने एक युवक दीपक की निर्मम हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और इस जघन्य अपराध में जुबैर उर्फ कालिया का नाम सामने आया।

Gorakhpur News: आईटीएम गीडा में छात्रों का प्रदर्शन, कालेज प्रबंधन पर लगाये ये गंभीर आरोप

कुख्यात हिस्ट्रीशीटर था जुबैर

जानकारी के अनुसार, जुबैर रामपुर के थाना कोतवाली क्षेत्र के घेर मर्दान खां का निवासी था और एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर था। उस पर गौकशी, हत्या, चोरी, गैंगस्टर एक्ट और पशु क्रूरता जैसे 18 से अधिक गंभीर अपराधों के मामले दर्ज थे। गोरखपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था, जिसके बाद उसकी तलाश तेज हो गई थी।

जुबैर का आपराधिक इतिहास लंबा और संगीन था। वह न केवल रामपुर, बल्कि गोरखपुर, बलरामपुर और गोंडा जैसे जिलों में भी कई अपराधों में शामिल था। उस पर पशु तस्करी, हत्या, चोरी और गैंगस्टर एक्ट जैसे मामलों में संलिप्तता के आरोप थे। उसकी गतिविधियों ने स्थानीय पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती खड़ी की थी।

जानें पूरा मामला

दरअसल, 26 सितंबर को रामपुर पुलिस को सूचना मिली कि एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति घूम रहे हैं। पुलिस अधीक्षक, रामपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी नगर ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। थाना गंज क्षेत्र के चाकू चौराहे के पास पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्धों को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन, रुकने के बजाय, मोटरसाइकिल सवारों ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

UP Crime: चन्दौली के जमुईनी जंगल में हुए दर्दनाक हादसे में युवक की डूबने से मौत, पढ़ें पूरा मामला

पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें जुबैर उर्फ कालिया गोली लगने से घायल हो गया। उसे तुरंत जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मुठभेड़ में दूसरा अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। मुठभेड़ के दौरान उपनिरीक्षक राहुल जादौन और आरक्षी संदीप कुमार घायल हो गए। क्षेत्राधिकारी नगर की बुलेटप्रूफ जैकेट में भी गोली लगी, जिसने उनकी जान बचाई। घायल पुलिसकर्मियों को तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

मुठभेड़ में कई सामान बरामद

मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक पिस्टल, एक तमंचा, खोखा कारतूस और एक स्पलेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद की। पुलिस अधीक्षक, रामपुर ने इस मुठभेड़ को अपराध के खिलाफ चल रही जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा बताया। अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन और पुलिस उपमहानिरीक्षक, मुरादाबाद रेंज के निर्देश पर पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।

 

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 27 September 2025, 8:21 AM IST