

दांदरपुर गांव में हुए उपद्रव के बाद पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। जानिए क्या है पूरा मामला
पुलिस ने की सख्ती ( सोर्स - इंटरनेट )
इटावा: जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के दांदरपुर गांव में हुए उपद्रव के बाद पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। उपद्रव के दौरान पुलिस पर पथराव, सरकारी कार्य में बाधा, हत्या का प्रयास और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसी गंभीर घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने कुल 21 लोगों के खिलाफ कठोर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने अहीर रेजिमेंट के अध्यक्ष सहित 20 नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति को आरोपी बनाया है। पुलिस ने बताया कि इन लोगों ने सुनियोजित तरीके से उपद्रव किया, जिसमें न केवल पुलिस बल को निशाना बनाया गया बल्कि सरकारी वाहन को भी क्षति पहुंचाई गई। इसके साथ ही कानून-व्यवस्था को चुनौती देने का प्रयास किया गया।
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की और मौके से ही 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी के बाद गांव और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है ताकि दोबारा किसी प्रकार की हिंसा या तनाव की स्थिति उत्पन्न न हो।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, उपद्रवियों ने कानून अपने हाथ में लेने की कोशिश की थी, जो किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। थानाध्यक्ष बकेवर ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए भारतीय दंड संहिता की धारा 147 (दंगा), 148 (हथियारों से लैस होकर दंगा), 307 (हत्या का प्रयास), 332 (सरकारी कर्मचारी को चोट पहुंचाना), 353 (सरकारी कार्य में बाधा डालना), 427 (संपत्ति को नुकसान पहुंचाना) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति को परेशान नहीं किया जाएगा, लेकिन कानून को चुनौती देने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा।
इस घटना के बाद क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है, लेकिन पुलिस की सक्रियता से हालात नियंत्रण में हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।