गोरखपुर में विजय चौराहा से गणेश चौराहा तक वन-वे व्यवस्था लागू करने की योजना, ट्रायल सोमवार से शुरू

गोरखपुर की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। विजय चौराहा से गणेश चौराहा तक वन-वे ट्रैफिक योजना लागू की जा रही है, जो पहले दो दिन ट्रायल के तौर पर चलेगी।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 14 September 2025, 3:44 AM IST

Gorakhpur: गोरखपुर में लगातार बढ़ते ट्रैफिक दबाव और भीड़भाड़ की समस्या को देखते हुए यातायात पुलिस ने एक नई योजना की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत विजय चौराहा से गणेश चौराहा तक वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू की जा रही है।

इसे स्थायी रूप से लागू कर दिया जाएगा

यह व्यवस्था प्रारंभ में रविवार और सोमवार को दो दिवसीय ट्रायल के रूप में लागू की जाएगी। यदि यह ट्रायल सफल रहता है तो इसे स्थायी रूप से लागू कर दिया जाएगा। इस निर्णय का उद्देश्य न केवल ट्रैफिक जाम को कम करना है, बल्कि यातायात संचालन को सुगम और सुरक्षित बनाना भी है।

फतेहपुर में दर्दनाक हादसा: बुआ के घर खेलते-खेलते हुई मासूम की मौत, घर का इकलौता चिराग बुझा

वन-वे योजना के मुख्य बिंदु

गणेश चौराहा से विजय चौराहा की दिशा में सभी दोपहिया, तिपहिया और चौपहिया निजी वाहन चल सकेंगे। बस, ट्रक और टैंकर को भी अनुमति दी जाएगी।

विजय चौराहा से गणेश चौराहा की दिशा में तीन पहिया, चार पहिया और कमर्शियल वाहन सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक प्रतिबंधित रहेंगे। इन वाहनों को अग्रसेन तिराहा, टाउनहाल तिराहा, कचहरी चौराहा होकर डायवर्ट किया जाएगा।

गोरखपुर पुलिस ने मोबाइल लौटाकर दी 753 लोगों को मुस्कान, 1.24 करोड़ रुपये का माल जनता के हवाले

वाहन चालकों के लिए सुमेर सागर रोड, जटाशंकर तिराहा और धर्मशाला चौराहा से होकर जाने का भी विकल्प रहेगा। दो पहिया वाहनों को गणेश चौराहा से पहले डायवर्ट कर सिंह बिरयानी गली व काली मंदिर तिराहा की ओर भेजा जाएगा।

आपातकालीन वाहनों को छूट

प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि इस वन-वे व्यवस्था से एम्बुलेंस और अन्य आपातकालीन वाहनों को मुक्त रखा गया है। इसका उद्देश्य जनता की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता देना है।

जनता से सहयोग की अपील

यातायात पुलिस ने इस योजना को सफल बनाने के लिए जनता से सहयोग की अपील की है। यातायात पुलिस का कहना है कि यदि नागरिक निर्धारित रूट का पालन करते हैं और यातायात नियमों का सम्मान करते हैं तो यह प्रयोग सफल होगा और भविष्य में इसे स्थायी रूप से लागू किया जा सकेगा।

ट्रायल सफल तो स्थायी रूप से लागू होगी योजना

यदि ट्रायल के दौरान ट्रैफिक संचालन सुगम और दुर्घटनाओं में कमी देखी जाती है तो प्रशासन इसे आगे चलकर स्थायी नीति बना सकता है। योजना के सफल क्रियान्वयन से न केवल विजय चौराहा से गणेश चौराहा तक की जाम की स्थिति में सुधार होगा। बल्कि वाहनों की गति में भी तेजी आएगी और शहर की यातायात व्यवस्था अधिक व्यवस्थित होगी।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 14 September 2025, 3:44 AM IST