हिंदी
आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी का शव देर रात उनके पैतृक गांव महाराजपुर पहुंचा। आज मृतक शुभम के पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पैतृक गांव पहुंचा शुभम द्विवेदी का पार्थिव शरीर
कानपुर: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए 31 वर्षीय सीमेंट कारोबारी शुभम द्विवेदी का शव देर रात उनके पैतृक गांव महाराजपुर पहुंचा। शव के कानपुर पहुंचते ही कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और योगेंद्र उपाध्याय ने शुभम के पार्थिव शरीर को कंधा दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, मृतक शुभम का शव पहुंचने की सूचना को लेकर उनके घर पर लोगों का जमावड़ा लग गया और हर कोई इस घटना को लेकर गम में डूबा हुआ है।
गौरतलब है कि मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हो गई। इसमें कानपुर के रहने वाले शुभम द्विवेदी की भी मौत हो गई। शुभम की मौत के बाद बुधवार रात 11:30 बजे उनका शव फ्लाइट से लखनऊ लाया गया। लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मृतक शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान शुभम के पिता संजय द्विवेदी डिप्टी सीएम से लिपट कर रो पड़े। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभम के पिता से फोन पर बात कर उन्हें सांत्वना दी। वहीं लखनऊ एयरपोर्ट से कानपुर तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। इसके बाद शुभम का पार्थिव शरीर कानपुर के हाथीपुर गांव लाया गया।
जानकारी के अनुसार, शुभम का अंतिम संस्कार आज गुरुवार को राजकीय सम्मान के साथ, उनके पैतृक गांव में किया जायेगा। अंतिम संस्कार के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री सुबह 9:30 बजे मृतक शुभम के पैतृक गांव हाथीपुर पहुंचेंगे।
बता दें कि बीते दिन बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले को लेकर विदेश मंत्रालय ने सीसीएस बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें सीसीएस ने निम्नलिखित कड़े कदम उठाने का फैसला किया है: