Site icon Hindi Dynamite News

Hapur News: गंगानगरी में एक किलोमीटर लंबा जाम, एंबुलेंस भी फंसी, गंगा दशहरा मेले से पहले प्रशासन अलर्ट

आगामी 5 जून को गंगा दशहरा का पावन पर्व है। जिसमें लाखों श्रद्धालुओं के गंगास्नान के लिए गढ़मुक्तेश्वर पहुंचने की संभावना है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
Hapur News: गंगानगरी में एक किलोमीटर लंबा जाम, एंबुलेंस भी फंसी, गंगा दशहरा मेले से पहले प्रशासन अलर्ट

हापुड़: गंगा दशहरा मेले से पहले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और अतिक्रमण के चलते रविवार सुबह गंगानगरी में नेशनल हाईवे-9 स्थित पलवाड़ा चेक पोस्ट पर लगभग एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इस दौरान दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं एक एंबुलेंस भी मरीज को लेकर इस जाम में फंस गई। जिससे स्थिति और गंभीर हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जाम की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया। मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार और उनकी टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एंबुलेंस को रास्ता दिलाया। जाम खुलने के बाद ही लोग चैन की सांस ले पाए। सीओ वरुण मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि मौके पर पहुंचकर पुलिस बल ने भारी मशक्कत के बाद जाम को नियंत्रित किया। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में ऐसे हालात से निपटने के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान धरातल पर उतारा जाएगा।

गंगा दशहरा मेला को लेकर बढ़ी चिंता

दरअसल, 5 जून को गंगा दशहरा का पावन पर्व है। जिसमें लाखों श्रद्धालुओं के गंगास्नान के लिए गढ़मुक्तेश्वर पहुंचने की संभावना है। इसको देखते हुए प्रशासन पहले ही सतर्क था। डीएम अभिषेक पांडेय ने मेले की तैयारियों को लेकर निरीक्षण किया था और अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसके लिए ठोस प्लानिंग की जाए।

प्लान के बाद भी जाम लगा तो होगी कार्रवाई

डीएम अभिषेक पांडेय ने कहा है कि अगर ट्रैफिक प्रबंधन की योजना के बावजूद मेला क्षेत्र में जाम की स्थिति बनती है, तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को अतिक्रमण हटवाने, वैकल्पिक रूट तैयार करने और पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए।

अतिक्रमण बन रहा है जाम की मुख्य वजह

स्थानीय लोगों के अनुसार, पलवाड़ा चेक पोस्ट के आसपास अतिक्रमण भी जाम का मुख्य कारण बन रहा है। सड़क किनारे लगाए गए ठेले, दुकानें और अवैध पार्किंग के कारण वाहनों की आवाजाही बाधित हो रही है। चार पहिया वाहन चालक अक्सर दुकानदारी के चलते सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर देते हैं। जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न होती है।

प्रशासन की तैयारी पर उठे सवाल

इतने बड़े आयोजन से पहले ही जाम की स्थिति पैदा होना प्रशासन की तैयारियों पर सवाल खड़े करता है। स्थानीय व्यापारियों और यात्रियों ने भी समय रहते प्रभावी कदम उठाने की मांग की है ताकि 5 जून को होने वाले गंगा दशहरा मेला में लाखों श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

Exit mobile version