Rampur: रामपुर जिले के एक मोहल्ले में 50 वर्षीय अधेड़ ने 25 साल पुराने शादीशुदा रिश्ते को तोड़ते हुए अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया। बताया जा रहा है कि अधेड़ का मोहल्ले की एक महिला से प्रेम संबंध करीब 30 साल से चल रहा था। उस समय दोनों की उम्र जवानी के दौर में थी, लेकिन परिस्थितियों के चलते दोनों की शादियाँ अलग-अलग जगहों पर हो गईं।
जानें कब जगी पुरानी मोहब्बत
करीब एक साल पहले प्रेमिका के पति की मौत हो गई। इसके बाद अधेड़ और प्रेमिका के बीच फिर से बातचीत शुरू हुई, जो धीरे-धीरे नजदीकियों में बदल गई। दोनों के बीच मुलाकातें बढ़ीं और यह पुराना रिश्ता एक बार फिर से परवान चढ़ गया। परिवार को इस बात का अंदाजा तब हुआ जब पत्नी और बच्चों के हाथ दोनों के आपत्तिजनक फोटो लग गए।
घर में शुरू हुई कलह
फोटो सामने आने के बाद घर में रोज झगड़े होने लगे। पत्नी और बच्चों ने अधेड़ को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह प्रेमिका के पक्ष में झुकता गया। चार दिन पहले मामला इतना बिगड़ गया कि गुस्से में आकर अधेड़ ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया। तलाक का विरोध करने पर उसने मारपीट की कोशिश भी की।
प्रेमिका से शादी की चर्चा
परिजनों के मुताबिक, अधेड़ अब अपनी पुरानी प्रेमिका से शादी करने की तैयारी में है। शुक्रवार को इसकी चर्चा पूरे मोहल्ले में रही। पत्नी और बच्चे इस फैसले से टूट चुके हैं और सामाजिक अपमान के डर से घरवालों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।

