बदायूं में फिर गरमाया पुराना बवाल, संघर्ष में फिर खून-खराबा, जानें पूरा मामला

बदायूं जिले के उझानी कोतवाली क्षेत्र के रौली गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 26 October 2025, 1:25 PM IST
google-preferred

Budaun: जिले के उझानी कोतवाली क्षेत्र के रौली गांव में शनिवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस झड़प में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और दोनों पक्षों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है।

घायलों में पहले पक्ष के गिरीश (28) और कविता (10) शामिल हैं। वहीं, दूसरे पक्ष से राम भजन (35) पुत्र गनपत, मोर (50) और शीतल (14) घायल हुए हैं। सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने सभी का मेडिकल परीक्षण कराया है।

जमीनी हिस्से को लेकर लंबे समय से चल रहा था विवाद

स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों परिवारों के बीच खेत की सीमांकन रेखा को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। शनिवार को एक पक्ष खेत में मेड़ बनाने गया तो दूसरा पक्ष इसका विरोध करने लगा। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई। लाठी-डंडों के साथ-साथ पत्थरबाजी भी हुई, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही उझानी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को किसी तरह शांत कराया। पुलिस ने हालात को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके।

दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप

घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमले का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में दोनों ने कहा कि विवाद में सामने वाले पक्ष ने बिना वजह हमला किया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

प्रशासन ने स्थिति पर नजर रखी हुई है

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गांव में स्थिति अब नियंत्रण में है। फिर भी किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। जमीनी विवाद की जड़ और इसके पीछे की वजहों की भी जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

शांतिपूर्ण समाधान की अपील

ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे विवाद अक्सर आपसी संवाद की कमी और पुराने झगड़ों के कारण बढ़ते हैं। प्रशासन ने भी ग्रामीणों से अपील की है कि विवादों का निपटारा शांतिपूर्ण तरीके से करें और कानून को अपने हाथ में न लें। अधिकारियों ने कहा है कि यदि कोई भी पक्ष हिंसा करेगा, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।

अक्सर ऐसे विवाद बनते हैं हिंसा की वजह

बदायूं जिले में इससे पहले भी कई बार छोटे-छोटे जमीनी विवाद बड़े रूप ले चुके हैं। कई मामलों में इन झगड़ों में लोगों की जान तक जा चुकी है। इस वजह से प्रशासन लगातार ऐसे मामलों को गंभीरता से ले रहा है और समय रहते सुलह कराने का प्रयास करता है।

 

Location : 
  • Budaun

Published : 
  • 26 October 2025, 1:25 PM IST

Advertisement
Advertisement