Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज के विद्यालय में डीजे पर अश्लील डांस, वीडियो वायरल; शिक्षा विभाग ने दिया जांच के आदेश

निचलौल ब्लॉक में स्थित एक विद्यालय में देर रात डीजे पर युवकों का डांस करते वीडियो वायरल हुआ। ग्रामीणों ने विद्यालय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और सख्त कार्रवाई की मांग की। शिक्षा विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
महराजगंज के विद्यालय में डीजे पर अश्लील डांस, वीडियो वायरल; शिक्षा विभाग ने दिया जांच के आदेश

Maharajganj: महराजगंज जिले के निचलौल ब्लॉक क्षेत्र के ग्रामसभा चरभरिया स्थित कंपोजिट विद्यालय से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। रविवार की रात करीब 10 बजे कुछ युवक विद्यालय परिसर में घुस आए और वहां डीजे बजाकर अश्लील गानों पर नाचने लगे। इस दौरान पूरे परिसर में तेज आवाज में गाने बजते रहे, और युवक खुले कमरों में डिस्को लाइट्स के बीच नाचते-गाते दिखे।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि विद्यालय के कमरे खुले हैं और कुछ युवक वहां पार्टी का माहौल बना रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद से ही प्रशासन और शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।

रातभर चली शोर-शराबे की महफिल

गांव के लोगों के मुताबिक, रविवार की रात अचानक विद्यालय परिसर से तेज आवाज में डीजे बजने लगा। ग्रामीणों ने बताया, “करीब एक घंटे तक लगातार शोर-शराबा चलता रहा। डीजे की आवाज इतनी तेज थी कि आस-पास के लोग नींद से उठ गए। जब कुछ लोग मौके पर पहुंचे, तो विद्यालय के अंदर कुछ युवक नाचते-गाते दिखे।” ग्रामीणों ने यह भी कहा कि विद्यालय का गेट खुला हुआ था और वहां कुछ लोग बैठकर शराब पीते भी नजर आए। इससे पूरे गांव में आक्रोश फैल गया।

मोबाइल चोरी के शक में भीड़ बनी जानलेवा, नाबालिग को दी ‘तालिबानी सजा’, जानें महराजगंज का अजीबो-गरीब मामला

“प्रधानाचार्य की लापरवाही से हुई घटना”

स्थानीय लोगों ने विद्यालय प्रशासन और प्रधानाचार्य पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। अगर विद्यालय का गेट रात में खुला था, तो यह निश्चित रूप से सुरक्षा में बड़ी चूक है।

शिक्षा विभाग ने दी सफाई

इस मामले पर खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) आनंद कुमार मिश्र ने कहा कि घटना की जानकारी उन्हें प्राप्त हुई है और विभाग ने जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा, “यह पता लगाया जा रहा है कि विद्यालय का गेट रात में किसने और किस उद्देश्य से खोला। विभागीय और पुलिस स्तर पर जांच चल रही है। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

महराजगंज के युवक की मुंबई में मौत, 20 दिन पहले रोजगार की तलाश में गया था महानगर

शिक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

यह घटना सिर्फ एक विद्यालय की नहीं, बल्कि पूरे शिक्षा तंत्र की निगरानी व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न लगा रही है। विद्यालयों में सुरक्षा गार्ड या चौकीदार की अनुपस्थिति, गेट के नियंत्रण की कमी और विद्यालय परिसरों में रात में अनधिकृत प्रवेश, यह सब गंभीर चिंताओं का विषय बन गया है। शिक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि अगर विद्यालयों में रात के समय नियंत्रण व्यवस्था नहीं रखी गई, तो इस तरह की घटनाएं बार-बार दोहराई जा सकती हैं।

“सख्त कार्रवाई और निगरानी बढ़ाई जाए”

चरभरिया गांव के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। साथ ही विद्यालय में सुरक्षा गार्ड की तैनाती, सीसीटीवी कैमरे लगाने और गेट बंद रखने की सख्त व्यवस्था करने की मांग की गई है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो वे सामूहिक रूप से आंदोलन करेंगे।

Exit mobile version