

पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने इस मुद्दे पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की
हापुड़: मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने सोमवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस में हापुड़ के ठहराव की मांग की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस मुलाकात में रेल मंत्री ने जनहित की इस मांग पर सहमति जताई। साथ में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। उम्मीद है कि जल्द ही हापुड़ वासियों की यह लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो जाएगी।
वंदे भारत के ठहराव से यात्रियों को मिलेगी सुविधा
पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने रेल मंत्री से कहा कि हापुड़ न केवल जिला मुख्यालय है, बल्कि पश्चिम उत्तर प्रदेश का एक महत्वपूर्ण व्यापारिक और सांस्कृतिक केंद्र भी है। वंदे भारत ट्रेन का हापुड़ में ठहराव मिलने से जहां हापुड़, पिलखुवा, सिंभावली और गढ़मुक्तेश्वर के यात्रियों को लाभ मिलेगा। वहीं बुलंदशहर जनपद के बुलंदशहर, खुर्जा और गुलावठी के लोगों को भी काफी राहत मिलेगी। जनपद से बड़ी संख्या में यात्री अलग-अलग कार्यों से लखनऊ जाते हैं।
ठहराव से होगा क्षेत्र का विकास
पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस में हापुड़ ठहराव से स्थानीय निवासियों को बेहतर सुविधा मिलेगी और क्षेत्र का विकास होगा। उन्होंने हापुड़ के यात्रियों की सुविधा और इस ठहराव की आवश्यकता पर जोर दिया है।
रेल मंत्री का सकारात्मक रुख
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस मांग को गंभीरता से लिया और अधिकारियों को इस दिशा में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को वाराणसी तक विस्तारित करने की योजना पर विचार चल रहा है। जिससे इस रूट की उपयोगिता और बढ़ जाएगी।