एनसीसी संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का सिसवा में शुभारंभ, जानिए कुछ खास बातें

सिसवा क्षेत्र में दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

Post Published By: अरुण गौतम
Updated : 2 May 2025, 8:51 PM IST
google-preferred

महराजगंज: सिसवा क्षेत्र के ग्राम गुरली स्थित परमहंस पाल पी.जी. कॉलेज में 102 यूपी बटालियन एनसीसी, गोरखपुर द्वारा आयोजित 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (CATC) का शुभारंभ हुआ। शिविर में विभिन्न जनपदों-निचलौल, गांधीबाजार, मुबारकपुर, महराजगंज और गोरखपुर से आए एनसीसी कैडेट्स भाग ले रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि 102 यूपी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल अभिषेक मान सिंह रहे। उन्होंने कैडेट्स को अनुशासन, नेतृत्व और देशभक्ति के मूल्यों के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि “एनसीसी युवाओं में आत्मविश्वास, संयम और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को विकसित करता है, जो उन्हें एक आदर्श नागरिक बनाता है।”

शिविर के दौरान फायरिंग प्रशिक्षण और कैम्प सुरक्षा की बारीकियों को बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल मिथुन मिश्रा ने विस्तार से समझाया। उन्होंने फायरिंग के दौरान अपनाई जाने वाली तकनीक, सुरक्षा नियम, मुद्रा और लक्ष्य पर केंद्रित रहने की कला सिखाई।

शिविर के पहले दिन शाम को वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन एनओ लेफ्टिनेंट चक्षु पांडे की देखरेख में किया गया, जिसमें कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधक एन.बी. पाल, वरिष्ठ सहायक ब्रजेश कुमार यादव, चंद्रशेखर पाल, विनोद सिंह, उमेश यादव, वीरेन्द्र गिरी, जय प्रकाश यादव एवं रवि समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

Location : 

Published :