16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उदयन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित पाल ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ, सुपरवाइजर और ऑपरेटरों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। दिव्यांग व 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को भी अंगवस्त्र भेंट किए गए।

16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर हुआ भव्य आयोजन
Kaushambi: जनपद में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उदयन सभागार में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित पाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर लोकतांत्रिक मूल्यों, मतदाता जागरूकता और निष्पक्ष निर्वाचन की महत्ता पर विशेष जोर दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई। शपथ में लोकतंत्र की गरिमा बनाए रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन सुनिश्चित करने तथा बिना किसी धर्म, जाति, वर्ग या प्रलोभन के निर्भीक होकर मतदान करने का संकल्प दिलाया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी.एल.ओ., सुपरवाइजर और ऑपरेटरों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची को त्रुटिरहित, पारदर्शी और विश्वसनीय बनाने में इन सभी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
सम्मानित किए गए बीएलओ में राम प्रकाश त्रिपाठी, ज्ञानेश कुमार द्विवेदी, दीपक त्रिवेदी, भारती सिंह, कृष्ण कुमार जायसवाल, गरिमा टंडन, सुशीला सिंह, अजितेश सिंह, दिनेश सिंह, नागेंद्र सिंह, सुनील अग्रहरि, अरविंद सिंह, शिव कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, अनुराग श्रीवास्तव, शबाना परवीन, धर्मराज यादव, आशीष कुमार शुक्ला, रामदत्त केसरवानी, अवनीश यादव, नागेश्वर सिंह, मनीष कुमार पाण्डेय, रजनी चौरसिया, सुचित कुमार, आकांक्षा वर्मा, राजीव कुमार यादव, दिलीप कुमार, फहीमुद्दीन, उत्तम सिंह, धीरेंद्र सिंह, दीपशिखा, रामजी तिवारी, अनिल कुमार एवं विकास सिंह शामिल रहे।
बीएलओ व कर्मियों का सम्मान
इसी क्रम में सुपरवाइजर दीपक माले, मनोज सिंह, सूर्य प्रकाश राय, ज्ञानचंद, शुभराज सिंह, शिव बहादुर, राजेंद्र प्रसाद मिश्र, ज्ञानेश मिश्र, अनिल कुमार निर्मल, अखिलेश कुमार, अमित कुमार सिंह, अनुज जायसवाल, संतोष कुमार सिंह, सुखलाल चौधरी, पुष्पराज सिंह, अरुणेश कुमार मिश्र तथा ऑपरेटर धर्मेंद्र सिंह पटेल, सौरभ सिंह, अनिल कुमार, रमेश कुमार और सतीश कुमार को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिव्यांग मतदाता लालचंद्र वर्मा और अजय प्रजापति तथा 80 वर्ष से अधिक आयु की मतदाता कासेदून निशा और राम आसरे को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इन मतदाताओं की सहभागिता लोकतंत्र को मजबूत बनाती है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. अमित पाल ने कहा कि प्रदेशभर में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य मतदाता सूची को पारदर्शी, निष्पक्ष और त्रुटिरहित बनाना है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप, व्हीलचेयर और ब्रेल लिपि जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।
दिव्यांग व वरिष्ठ मतदाताओं को किया सम्मानित
कौशांबी में कैंप लगाकर पूरी होगी किसान रजिस्ट्री, डीएम ने कहा- लापरवाही नहीं चलेगी
उन्होंने कहा कि आज महिलाएं न केवल मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं, बल्कि बीएलओ और निर्वाचन अधिकारी के रूप में भी सराहनीय कार्य कर रही हैं। यह लोकतंत्र के लिए सकारात्मक संकेत है।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी स्वीप एवं मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी शालिनी प्रभाकर, उप जिलाधिकारी एस.पी. वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।