मेरठ से दुपहिया वाहन चोरी कर उन्हें मुजफ्फरनगर में ठिकाने लगाने वाले दो शातिर वाहन चोरों को मंसूरपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सोनू और रिगन के रूप में हुई है।

मुजफ्फरनगर में दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
Muzaffarnagar: मेरठ से दुपहिया वाहन चोरी कर उन्हें मुजफ्फरनगर में ठिकाने लगाने वाले दो शातिर वाहन चोरों को मंसूरपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सोनू और रिगन के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से पांच चोरी की मोटरसाइकिल, दो अवैध तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई देर रात संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान की गई। आरोपी दिल्ली–देहरादून नेशनल हाईवे 58 के किनारे स्थित बंद पड़ी पालीवाल फैक्ट्री में छिपाए गए चोरी के दुपहिया वाहनों को बेचने की फिराक में थे। इसी दौरान पुलिस ने दोनों को मौके से दबोच लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे मेरठ जनपद से दुपहिया वाहन चोरी करते थे और फिर उन्हें मुजफ्फरनगर की इस बंद फैक्ट्री में लाकर छिपा देते थे। मौका मिलने पर वे इन वाहनों के पार्ट्स अलग-अलग कर बाजार में बेचते थे और इससे मोटा मुनाफा कमाते थे।
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने बंद पड़ी फैक्ट्री से पांच चोरी की मोटरसाइकिल, दो अवैध तमंचे और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। बरामदगी के बाद पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मुजफ्फरनगर: मेरठ से चोरी किए गए दुपहिया वाहन मुजफ्फरनगर में ठिकाने लगाने वाले दो शातिर वाहन चोर सोनू और रिगन गिरफ्तार। हाईवे किनारे बंद फैक्ट्री से 5 बाइक, 2 तमंचे और कारतूस बरामद। #CrimeNews #Muzaffarnagar #VehicleTheft pic.twitter.com/OBOjOpLOpC
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) January 24, 2026
बताया जा रहा है कि इन दोनों शातिर वाहन चोरों का आपराधिक इतिहास भी काफी लंबा हो सकता है। पुलिस फिलहाल उनके पुराने रिकॉर्ड को खंगालने में जुटी हुई है। पूछताछ के दौरान और भी चोरी की बाइकों से जुड़े सुराग हाथ लगने की उम्मीद जताई जा रही है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सीओ खतौली रामआशीष यादव ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ऑपरेशन सील अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत मंसूरपुर थाना पुलिस ने यह सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि आरोपी सोनू और रिगन क्रमशः हापुड़ और मेरठ के निवासी हैं। पूछताछ में सामने आए अन्य नामों पर भी कार्रवाई की जा रही है। बरामदगी के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
पूछताछ पूरी होने के बाद पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि आगे भी इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी संभव है।