Site icon Hindi Dynamite News

Muzaffarnagar Encounter: टोल मैनेजर का अपहरण और हत्या; मुजफ्फरनगर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़

मुजफ्फरनगर जनपद स्थित दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर छपार टोल कर्मियों की उस समय खुली गुंडागर्दी देखने को मिली जब गुरुवार को टोल के मैनेजर मुकेश चौहान और डिप्टी मैनेजर अरविंद पांडे ने दो टोलकर्मी शुभम चौधरी और शेखर को देर से आने पर टोक दिया था।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Muzaffarnagar Encounter: टोल मैनेजर का अपहरण और हत्या; मुजफ्फरनगर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़

Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद स्थित दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर छपार टोल कर्मियों की उस समय खुली गुंडागर्दी देखने को मिली जब गुरुवार को टोल के मैनेजर मुकेश चौहान और डिप्टी मैनेजर अरविंद पांडे ने दो टोलकर्मी शुभम चौधरी और शेखर को देर से आने पर टोक दिया था।

बस फिर क्या था बेख़ौफ टोल कर्मियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर पहले दोनों मैनेजर की लाठी डंडों से टोल पर जमकर पिटाई की और उसके बाद डिप्टी मैनेजर अरविंद पांडे का अपहरण कर कार से अपने साथ ले गए थे। जिसका शव मेरठ के जानी क्षेत्र से पुलिस को अर्धनग्न अवस्था में बरामद हुआ था।

पुलिस को खुली चुनौती देने वाली इस घटना के बाद मुजफ्फरनगर एसपी संजय कुमार वर्मा द्वारा हत्यारो की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया था। जिसके चलते शुक्रवार देर रात जहां पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान हत्यारे शुभम चौधरी और शेखर को घायल कर उनके एक ऒर अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया था।

तो वही पुलिस के हाफ एनकाउंटर का यह दौर यही नहीं रुक आज फिर से देर शाम मुजफ्फरनगर की छपार थाना पुलिस ने इस हत्याकांड के एक और अभियुक्त राजन को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने अवैध हथियार कारतूस और घटना में प्रयुक्त एक शिफ्ट डिजायर कार भी बरामद की है।

एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा ने बताया कि आज एक पुनः मुठभेड़ हुई है, जिसमें एक अभियुक्त राजन नाम का गिरफ्तार किया गया है जैसा कि आप जानते हैं कि कल अरविंद पांडे नाम के डिप्टी मैनेजर जो की छपार टोल प्लाजा के थे उनके साथ उन्हीं के टोल कर्मियों द्वारा मारपीट की गई थी। शराब के नशे में और साथ-साथ जब उन्होंने टोका देर से आने के लिए उस पर उन्होंने मारपीट की थी, उनके कमरे पर जाकर मारपीट की गई थी उन्हें बहुत ही बुरी तरीके से घायल किया गया था।

पोस्टमार्टम में आया है, उनका काफी चोटे पहुंचाई गई थी, उनका काफी चोटे आई थी और उनकी बॉडी को वहां मेरठ के एक थाना क्षेत्र में डाल दिया गया था। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए मेरे द्वारा टीम बनाई गई थी एसपी सिटी सीओ के नेतृत्व में तीन टीमें बनाई गई थी जिसमें तीन लोग कल मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए थे आज अभी देर शाम में एक मुठभेड़ हुई इसमें राजन नाम का बदमाश जो स्विफ्ट डिजायर से जा रहा था टिप ऑफ के आधार पर उसे जब पुलिस ने गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायर किया। उसके पास से तमंचा 315 बोर कारतूस इत्यादि बरामद किए गए हैं, स्विफ्ट डिजायर गाड़ी जो दिल्ली नंबर की है जो घटना में प्रयुक्त की गई थी वह भी बरामद की गई है तथा बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी है। राजन नाम के बदमाश को जो की बागपत का निवासी है तथा उसे आवश्यक बल लगाकर गिरफ्तार किया गया है उसकी चिकित्सा भी कराई गई है इसमें कठोरता कार्रवाई करने के लिए पुलिस टीम को बताया गया है इसमें गैंगस्टर एक्ट और एन एस ए तक की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।

 

Exit mobile version