Site icon Hindi Dynamite News

Muzaffarnagar Encounter: डिप्टी मैनेजर हत्याकांड में एक और मुठभेड़, छह आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे

टोल प्लाजा मैनेजर हत्याकांड मामले में वंचित दो हत्यारोपियो और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक हत्यारोपी गोली लगने से घायल हुआ है, जबकि घायल दूसरे हत्यारोपी को भी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है जिनके पास से एक बाइक और दो तमंचे बरामद किए गए हैं।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Muzaffarnagar Encounter: डिप्टी मैनेजर हत्याकांड में एक और मुठभेड़, छह आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे

Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में टोल प्लाजा मैनेजर हत्याकांड मामले में वंचित दो हत्यारोपियो और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक हत्यारोपी गोली लगने से घायल हुआ है, जबकि घायल दूसरे हत्यारोपी को भी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है जिनके पास से एक बाइक और दो तमंचे बरामद किए गए हैं।

गौतलब है कि बीती 19 सितम्बर की रात्रि को थाना छपार क्षेत्र स्थित दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर छपार टोल प्लाजा के डिप्टी मैनेजर का मारपीट के बाद अपहरण कर लिया गया था। जिसके बाद डिप्टी मैनेजर की हत्या कर उसका शव मेरठ के जानी थाना क्षेत्र में फेंक दिया गया था। जहां से पुलिस ने डिप्टी मैनेजर का शव बरामद कर आगे की कार्रवाई शुरू की थी।

डिप्टी मैनेजर की हत्या कांड के मामले में पहले भी पुलिस मुठभेड़ में चार हत्यारोपी गिरफ्तार किये जा चुके हैं, डिप्टी मैनेजर की हत्याकांड के मामले में आज फिर पुलिस वंचित हत्यारों के बीच मुठभेड़ हुई। अब तक इस पूरे हत्याकांड के मामले में 6 आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है।

Exit mobile version