Site icon Hindi Dynamite News

Murder in Gorakhpur: हत्या या साजिश? गोरखपुर में गिरफ्तार आरोपी से मिली चौंकाने वाली जानकारी

गोरखपुर की खोराबार पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ जारी ताबड़तोड़ अभियान के तहत एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने और हत्या के प्रयास जैसे संगीन अपराध में वांछित दुर्गेश पासवान को धर दबोचा।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Murder in Gorakhpur: हत्या या साजिश? गोरखपुर में गिरफ्तार आरोपी से मिली चौंकाने वाली जानकारी

Gorakhpur: गोरखपुर की खोराबार पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ जारी ताबड़तोड़ अभियान के तहत एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने और हत्या के प्रयास जैसे संगीन अपराध में वांछित दुर्गेश पासवान को धर दबोचा। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के दौरान एक अवैध चाकू और एक ब्लेड भी बरामद किया है, जिससे उसकी आपराधिक मंशा का खुलासा हुआ।

जीरो टॉलरेंस नीति का असर

यह गिरफ्तारी गोरखपुर पुलिस की अपराध के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति का जीवंत उदाहरण है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर, पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी कैंट के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष खोराबार ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

गिरफ्तार आरोपी दुर्गेश पासवान, पुत्र खूब लाल पासवान, निवासी घूट टोला, खोराबार, को एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। पुलिस के अनुसार, यह अपराधी लंबे समय से रडार पर था और क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुका था।

संगीन धाराओं में दर्ज है मुकदमा

खोराबार थाने में दुर्गेश के खिलाफ मुकदमा संख्या 575/25 दर्ज है, जिसमें बीएनएस की धाराएं 352, 121(2), 118(2), 132, और 109 शामिल हैं। पुलिस ने बरामद हथियारों के आधार पर धारा 4/25 आर्म्स एक्ट भी मुकदमे में जोड़ दी है। यह वही हथियार हैं, जो अभियुक्त ने सरकारी कार्य में बाधा डालने और हत्या की कोशिश के दौरान प्रयोग किए थे।

पुलिस कर रही गहन पूछताछ

गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब दुर्गेश से गहन पूछताछ कर रही है ताकि उसके अन्य आपराधिक नेटवर्क और सहयोगियों का भी खुलासा किया जा सके। अधिकारियों का मानना है कि वह किसी बड़े आपराधिक गिरोह से भी जुड़ा हो सकता है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम को सराहना

इस ऑपरेशन को सफल बनाने वाली पुलिस टीम में शामिल थे:

इस टीम ने न केवल सतर्कता और सूझबूझ दिखाई, बल्कि स्थानीय लोगों में सुरक्षा का भरोसा भी कायम किया।

अपराधियों में दहशत, जनता ने की सराहना

गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में अपराधियों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस सख्त कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कदमों से अपराध पर लगाम संभव है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

Exit mobile version