गोरखपुर में नगर आयुक्त हुए सख्त, रैन बसेरों की खराब स्थिति देख अफसरों की लगाई क्लास

गोरखपुर नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने देर रात रैन बसेरों का औचक निरीक्षण कर सफाई, सुरक्षा और सुविधाओं की समीक्षा की। ठंड के मौसम में बढ़ती भीड़ को देखते हुए उन्होंने अलाव, बिस्तर, स्वच्छता और निशुल्क सेवाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए।

Gorakhpur: ठंड के बढ़ते असर, शहर में यात्रियों और परीक्षार्थियों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बुधवार देर रात शहर के दोनों प्रमुख रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि रैन बसेरों में ठहरने वाले गरीब, मजदूर, यात्री और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आने वाले छात्र किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करें। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने कई कमियां पाई और तुरंत सुधार के निर्देश दिए।

नगर आयुक्त सबसे पहले छात्र संघ स्थित रैन बसेरे पहुंचे, जहां उस समय 15 लोग ठहरे हुए मिले। इनमें से छह बच्चे रेलवे ग्रुप-D परीक्षा देने के लिए अलग-अलग जिलों से आए थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि बाथरूम की सफाई और रखरखाव अपेक्षित मानकों पर नहीं था। उन्होंने इस स्थिति को गंभीर मानते हुए मौके पर मौजूद कर्मचारियों को चेतावनी दी और आदेश दिया कि साफ-सफाई किसी भी हालत में लापरवाही के साथ नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि रैन बसेरे के प्रवेश द्वार पर “सभी सुविधाएं निशुल्क” का बड़ा और स्पष्ट नोटिस बोर्ड तुरंत लगाया जाए, जिससे आने वाले लोगों को किसी तरह की भ्रम या फीस की मांग जैसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

गोरखपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी: आत्महत्या के लिए उकसाने वाला गिरफ्तार, काफी समय से था फरार

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने यह भी जाना कि कई गरीब मजदूर ठंड से बचने के लिए वहीं आश्रय लेने आए थे। उन्होंने कहा कि रैन बसेरे का उद्देश्य ही जरूरतमंदों को सुरक्षित और सम्मानजनक ठहराव उपलब्ध कराना है, इसलिए यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि यहां सुविधाएं व्यवस्थित और साफ-सुथरी रहें।

इसके बाद नगर आयुक्त रेलवे स्टेशन परिसर स्थित रैन बसेरे पहुंचे, जहां ठहरने वालों की संख्या काफी अधिक थी। यहां पर अधिकांश लोग दूरदराज के जिलों से परीक्षा, दावा-प्रक्रिया, सरकारी कामकाज और इलाज आदि के सिलसिले में आए थे। नगर आयुक्त ने ठंड और भीड़ को देखते हुए व्यवस्थाओं को और मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह रैन बसेरा रेलवे स्टेशन के पास होने के कारण काफी संवेदनशील है और यहां 24 घंटे सक्रिय निगरानी व्यवस्था होनी चाहिए।

रायबरेली में विशेष पुनरीक्षण अभियान: 56 केंद्रों पर जमा होगा SIR फॉर्म, देखें पूरी लिस्ट

ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर आयुक्त ने दोनों रैन बसेरों में अलाव की नियमित व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी ठहरने वालों को साफ और पर्याप्त बिस्तर, गर्म कपड़े, रोशनी, पीने के लिए शुद्ध पानी और साफ-सफाई जैसी आवश्यक सेवाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएं। इसके लिए अधिशासी अभियंता को तुरंत आवश्यक संसाधन जुटाने और नियमित निरीक्षण करने के लिए कहा गया।

नगर आयुक्त ने स्पष्ट चेतावनी दी कि रैन बसेरे शहर की अत्यंत संवेदनशील व्यवस्था का हिस्सा हैं, जहां गरीबों, यात्रियों और परीक्षार्थियों का प्रतिदिन आना-जाना रहता है। ऐसे स्थानों पर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर की छवि और नागरिकों की सुविधा दोनों के लिए यह जरूरी है कि रैन बसेरों की गुणवत्ता लगातार बेहतर बनी रहे।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 3 December 2025, 2:51 AM IST