सांसद चंद्रशेखर को उनकी गर्लफ्रेंड ने दी धमकी, कहा- आपको खत्म कर रहूंगी, जानें पूरा मामला

यूपी सांसद चंद्रशेखर और डॉ. रोहिणी घावरी के बीच विवाद और तीखा हो गया है। रोहिणी ने दावा किया है कि चंद्रशेखर ने उनके माता-पिता को जेल भेजने की धमकी दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो व पोस्ट साझा कर सांसद को “धोखेबाज” बताया और भारत लौटकर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। यह विवाद पहले भी ऑडियो लीक और गंभीर आरोपों के कारण चर्चा में रहा है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 22 November 2025, 6:37 PM IST
google-preferred

Bijnor: यूपी की नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर और उनकी कथित पूर्व परिचित डॉ. रोहिणी घावरी के बीच विवाद लगातार गहराता जा रहा है। पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। अब डॉ. रोहिणी ने एक बार फिर चंद्रशेखर पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि सांसद ने उनके माता-पिता को जेल भिजवाने की धमकी दी है।

स्विट्जरलैंड में रहने वाली रोहिणी ने सोशल मीडिया पर कहा कि चंद्रशेखर ने उनके परिवार को निशाना बनाने की कोशिश की, जिसे वह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगी। उन्होंने मजबूत शब्दों में लिखा कि “अब मैं आपकी जानी दुश्मन बन गई हूं, आपको खत्म करके रहूंगी। जब बात माता-पिता की आती है तो बच्चे हर मर्यादा लांघ देते हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि वह जल्द ही भारत आकर इस मामले में अपनी “ताकत दिखाएंगी।”

‘आपकी लड़ाई मुझसे है...परिवार को मत लाइए बीच में’

अपनी पहली पोस्ट में रोहिणी ने एक तस्वीर साझा की, जिसमें सांसद चंद्रशेखर उनके माता-पिता के साथ नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा कि उनके माता–पिता उनके भगवान समान हैं और उन्हें किसी भी तरह की चोट पहुंचाने की कोशिश न की जाए। उन्होंने कहा कि, “आपकी लड़ाई मुझसे है, मुझसे लड़िए। मेरे खिलाफ एफआईआर कराइए, हत्या करवा दीजिए, जो करना है करिए, लेकिन परिवार को मत घसीटिए।”

रोहिणी ने कहा कि वह विदेश में इसलिए काम कर रही हैं, ताकि अपने परिवार को बेहतर जीवन दे सकें। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने हमेशा चंद्रशेखर के माता–पिता का सम्मान किया है और उनसे कभी कोई अभद्रता नहीं की।

दूसरी पोस्ट: ‘जिस मां का खाना खाया, उसी को जेल भेजने की धमकी’

दूसरी पोस्ट में रोहिणी ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके पिता सांसद चंद्रशेखर को पगड़ी पहनाते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो संभवतः उनके घर का है और इसमें पूरा परिवार शामिल है। इस पोस्ट में भी रोहिणी ने चंद्रशेखर पर आरोप लगाया कि वह उनके माता–पिता पर दबाव डाल रहे हैं और उन्हें जेल भेजने की बात कह रहे हैं। उन्होंने लिखा कि अब यह विवाद “व्यक्तिगत दुश्मनी” में बदल चुका है और वह हर स्तर पर इसका मुकाबला करेंगी।

पुराना विवाद: ऑडियो पोस्ट और गंभीर आरोप

यह पहली बार नहीं है जब रोहिणी और चंद्रशेखर के बीच सोशल मीडिया पर टकराव सामने आया हो। 23 अक्टूबर को रोहिणी ने एक ऑडियो क्लिप साझा करते हुए दावा किया था कि वह बातचीत सांसद चंद्रशेखर के साथ की है। रोहिणी का आरोप था कि ऑडियो में चंद्रशेखर बहुजन आंदोलन और मायावती को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि चंद्रशेखर ने उन पर दबाव डाला कि यदि उन्हें उत्तराधिकारी बनाया जाए, तो वह अपनी पार्टी का विलय कर देंगे। इन आरोपों पर चंद्रशेखर की ओर से कोई औपचारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

व्यक्तिगत पृष्ठभूमि और मानसिक तनाव की बातें भी सामने आईं

डॉ. रोहिणी घावरी मूल रूप से इंदौर की हैं। वह सफाईकर्मी परिवार से आती हैं और 2019 में उच्च शिक्षा के लिए स्विट्जरलैंड गईं। पढ़ाई के दौरान ही उनकी मुलाकात चंद्रशेखर से हुई थी। उनका दावा है कि दोनों तीन साल तक रिश्ते में रहे और बाद में उन्होंने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए। करीब दो महीने पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर आत्महत्या की धमकी भी दी थी, जिसमें उन्होंने चंद्रशेखर को जिम्मेदार ठहराया था। उस वक्त भी मामला काफी चर्चा में रहा था।

Location : 
  • Bijnor

Published : 
  • 22 November 2025, 6:37 PM IST