Site icon Hindi Dynamite News

प्यार ने बर्बाद की 4 बच्चों की जिंदगी: इंटरनेट वाले बॉयफ्रेंड के साथ भागी मां, हैरान कर देगा पूरा सच

एटा के अलीगंज क्षेत्र में चार बच्चों की मां इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती के बाद प्रेमी संग फरार हो गई। बरामद होने पर कोर्ट में उसने पति के साथ रहने से इंकार किया और बच्चों को भी छोड़ दिया। इस घटना से परिवार बिखर गया, जबकि पुलिस ने महिला को वयस्क होने के नाते स्वतंत्र छोड़ दिया है।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
प्यार ने बर्बाद की 4 बच्चों की जिंदगी: इंटरनेट वाले बॉयफ्रेंड के साथ भागी मां, हैरान कर देगा पूरा सच

Etah: प्यार में 4 बच्चों की महिला ने ऐसा कांड कर दिया, जिसको सुनकर हर कोई हैरान है। मामला एटा जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र स्थित झकरई गांव का है। झकरई गांव में अपने पति के साथ रहने वाली चार बच्चों की मां मनीषा की सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती ने उसके परिवार को तोड़ दिया। इंस्टाग्राम पर बदायूं निवासी युवक से परिचय होने के बाद मनीषा घर छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई। पति की शिकायत पर पुलिस ने उसे बरामद कर अदालत में पेश किया, जहां महिला ने स्पष्ट कहा- “मैं अब किसी भी हाल में पति के साथ नहीं रहना चाहती।”

मनीषा की इस बात ने उसके पति भूप सिंह, चारों बच्चों और ससुर हंसराज को गहरे सदमे में डाल दिया। अदालत कक्ष में बच्चे मां को देखकर लगातार रोते रहे, लेकिन मनीषा ने एक बार भी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

25 दिन पहले हुई थी गुमशुदगी

करीब 25 दिन पहले झकरई गांव निवासी भूप सिंह की पत्नी मनीषा अचानक घर से लापता हो गई थी। काफी खोजबीन के बाद जब वह नहीं मिली, तो भूप सिंह ने अलीगंज कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू की और सोमवार को मनीषा को बरामद कर लिया।

एटा में भीषण हादसा: चलते कंटेनर में लगी आग, चालक झुलसा; इलाके में मचा हड़कंप

पुलिस ने महिला को अलीगंज के एसडीएम जगमोहन गुप्ता की अदालत में पेश किया। यहां मनीषा ने कहा कि वह अपने पति के पास लौटना नहीं चाहती। उसने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “भूप शराब पीता है, जुआ खेलता है और गलत संगत वालों को घर बुलाता है। ऐसी स्थिति में मैं उसके साथ नहीं रह सकती।”

इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती ने बदला जीवन

एसडीएम के सामने मनीषा ने बताया कि उसकी पहचान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर बदायूं के रहने वाले युवक मुकेश यादव से हुई। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और दोनों में प्रेम संबंध बन गए। उसने कहा, “मैंने सोचा था कि पति मेरी बात मानकर शराब छोड़ देगा, पर वह नहीं बदला। अब मैं मुकेश के साथ ही रहना चाहती हूं।” उसने यह भी कहा कि उसकी शादी परिवार की सहमति से करीब 9 साल पहले हुई थी। शादी से पहले उसे पति की आदतों के बारे में जानकारी नहीं थी।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का नैनीताल दौरा: नयना देवी मंदिर से की कार्यक्रम की शुरुआत, जानें पूरा शेड्यूल

बच्चों को साथ ले जाने से किया इनकार

मजिस्ट्रेट के सामने मनीषा ने अपने चारों बच्चों को साथ ले जाने से मना कर दिया। उसने कहा कि वह अपने प्रेमी मुकेश के साथ नया जीवन शुरू करना चाहती है। उसके चार बच्चे निखिल (7), प्राची (5), सचिन (3) और विहान (2) अपनी मां के पैरों से लिपटकर रोते रहे, लेकिन महिला ने उन्हें दिलासा देने के बजाय चुपचाप कोर्टरूम से बाहर निकल गई।

परिवार का दर्द और पुलिस का बयान

ससुर हंसराज ने रोते हुए कहा, “बहू की मोबाइल पर दोस्ती हो गई, मगर उसने नहीं सोचा कि हमारे पोते-पोती बिना मां के कैसे रहेंगे। मेरा तो पूरा परिवार उजड़ गया।” वहीं, पति भूप सिंह का कहना है कि इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी। पुलिस ने बताया कि मनीषा वयस्क है और उसने अपनी इच्छा से प्रेमी के साथ रहने की बात कही है, इसलिए उसे स्वतंत्र छोड़ दिया गया है। हालांकि, प्रशासन बच्चों की सुरक्षा और उनके भविष्य की देखभाल के लिए सामाजिक और कानूनी दृष्टि से जांच कर रहा है।

Exit mobile version