प्रेम की आड़ में ‘पाप’, इश्क़ के लिए मां ने दो मासूम बच्चों को मार डाला, जानें पूरा मामला

एक मां ने अपनी ममता को प्रेम की हवस में इस कदर कुचल डाला, उसने अपने ही दो मासूम बच्चों को प्रेमी की खातिर मौत के घाट उतार दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 20 June 2025, 8:15 PM IST
google-preferred

मुजफ्फरनगर: भोपा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे जिले को स्तब्ध कर दिया है। यहां एक मां ने अपनी ममता को प्रेम की हवस में इस कदर कुचल डाला कि उसने अपने ही दो मासूम बच्चों को प्रेमी की खातिर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी महिला मुस्कान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका प्रेमी और इस हत्या की साजिश में शामिल जुनैद अभी फरार है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान मामले का खुलासा करते हुए बताया कि यह दर्दनाक घटना भोपा थाना क्षेत्र के गांव रुड़कली तालिब अली में गुरुवार को घटी। यहां के निवासी मोहम्मद वसीम की पत्नी मुस्कान ने अपने पांच वर्षीय बेटे अरहान और डेढ़ साल की बेटी इनाया को चाय-ब्रेड देने के बाद कीटनाशी मिली रसगुल्ले खिलाकर मार डाला। जब पुलिस को सूचना मिली कि दोनों बच्चों की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है तो जांच शुरू की गई।

प्रेमी को बच्चों से थी नफरत, मां ने चुना 'इश्क'

पुलिस जांच में सामने आया कि मेरठ की रहने वाली मुस्कान का अपनी बुआ के बेटे जुनैद (निवासी खेड़ी फिरोजाबाद, थाना ककरौली) के साथ करीब ढाई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन जुनैद बच्चों को साथ रखने को तैयार नहीं था। जुनैद ने मुस्कान को साफ कह दिया था कि यदि वह शादी करना चाहती है तो बच्चों को रास्ते से हटाना होगा। मुस्कान ने अपने प्रेमी के कहने पर अपने ही बच्चों की हत्या का प्लान बना डाला। गत 18 जून को उसका पति वसीम चंडीगढ़ गया हुआ था, जो वेल्डिंग का काम करता है। इसी मौके का फायदा उठाकर मुस्कान ने जुनैद से संपर्क किया, जिसने उसे गेहूं में रखने वाली कीटनाशी गोलियां और मिठाई के लिए रसगुल्ले ला दिए।

ऐसे रची गई नन्हीं जानों की हत्या की साजिश

गुरुवार सुबह मुस्कान ने पहले अपने बच्चों को नाश्ते में चाय और ब्रेड दी। जिससे उन्हें कोई शक न हो। इसके बाद उसने कीटनाशी गोलियों को पीसकर रसगुल्लों में मिलाया और दोनों बच्चों को खिला दिया। कुछ ही देर में बच्चों की हालत बिगड़ गई और दोनों की मौत हो गई। जब पुलिस ने जांच शुरू की तो मौके से कीटनाशी की खाली शीशी बरामद हुई। प्रारंभिक पूछताछ में मुस्कान गोलमोल जवाब देती रही, लेकिन जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो वह टूट गई और उसने अपने जुर्म को कबूल कर लिया। शुक्रवार दोपहर पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस अब फरार जुनैद की तलाश में जुटी है।

जुनैद की थी दूसरी सगाई, फिर भी मुस्कान से शादी का था इरादा

एसएसपी ने जानकारी दी कि जुनैद एक छोटा किसान है और फेरी लगाकर कपड़े बेचने का भी काम करता है। उसकी सगाई सिखेड़ा थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव की एक युवती से हो चुकी थी, लेकिन वह मुस्कान के साथ भागकर शादी करना चाहता था। दोनों के बीच लगातार फोन पर बातचीत होती थी, जिसकी कॉल डिटेल्स भी पुलिस ने खंगाली हैं।

जिले में मचे हड़कंप, मां की करतूत से हर कोई हैरान

यह मामला न केवल स्थानीय पुलिस के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए एक चेतावनी है कि प्रेम में अंधी हो चुकी मां किस हद तक जा सकती है। दो मासूमों की निर्मम हत्या ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि मुस्कान अपने बच्चों को बहुत प्यार करती दिखती थी, किसी को यह अंदेशा नहीं था कि वह इतनी बेरहमी से उन्हें मार देगी।

प्रेम की आड़ में 'पाप', इंसानियत हुई शर्मसार

इस जघन्य हत्याकांड ने एक बार फिर यह दिखा दिया कि जब इंसान अपने निजी स्वार्थ में अंधा हो जाता है, तो वह रिश्तों और मानवीय मूल्यों को रौंदने से भी पीछे नहीं हटता। मां की ममता को कलंकित करने वाली इस घटना ने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है। पुलिस की टीमें फरार आरोपी जुनैद की तलाश में दबिश दे रही हैं। अधिकारियों का दावा है कि उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Location : 

Published :