

मौसी ने घुमाने के बहाने युवती को बुलंदशहर ले जाने का प्रस्ताव दिया। भरोसे में आई युवती उनके साथ चल पड़ी। लेकिन बुलंदशहर पहुंचने के बाद मौसी ने अलीगढ़ के एक युवक को डेढ़ लाख रुपये में युवती को बेच दिया।
प्रतीकात्मक फोटो (सोर्स: इंटरनेट)
Meerut News: कहते है कि मौसी भी मां के सामान होती हैं, लेकिन इस खबर को पढ़ने के बाद आपका इस कहावत से विश्वास उठ जाएगा। उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के मुंडाली थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक युवती की सगी मौसी ने उसे डेढ़ लाख रुपये में बेच दिया। युवती को बहला-फुसलाकर पहले बुलंदशहर ले जाया गया और फिर वहां से अलीगढ़ के एक युवक को सौंप दिया गया। युवती ने वीडियो कॉल के जरिए अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और उसे सकुशल बरामद कर लिया गया। पुलिस ने मौसी समेत 3 लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और तीनों की तलाश के लिए दबिश शुरू कर दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, मौसी ने घुमाने के बहाने युवती को बुलंदशहर ले जाने का प्रस्ताव दिया। भरोसे में आई युवती उनके साथ चल पड़ी। लेकिन बुलंदशहर पहुंचने के बाद मौसी ने अलीगढ़ के एक युवक को डेढ़ लाख रुपये में युवती को बेच दिया।
वीडियो कॉल ने खोली पोल
कुछ दिन बाद जब युवती ने छिपकर अपने परिजनों को वीडियो कॉल किया, तब इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। कॉल में युवती ने बताया कि उसके साथ रेप किया गया और जबरन शादी भी करवाई गई। युवती काफी डरी हुई थी। वह कॉल के दौरान कांप रही थी।
पुलिस ने लिया तत्काल एक्शन
परिजनों की शिकायत पर मुंडाली पुलिस ने तत्परता दिखाई और युवती की लोकेशन ट्रेस कर अलीगढ़ से बरामद कर लिया। इस मामले में मौसी समेत दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है और आगे की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इसके अलावा इसकी भी जांच होगी कि क्या भांजी को खरीदने वाले अपराधी पहले भी लड़कियों का सौदा कर चुके हैं? यह जांच का विषय है।
पुलिस ने क्या एक्शन लिया?
पुलिस ने तीनों आरोपियों पर अपहरण, मानव तस्करी, दुष्कर्म और जबरन विवाह कराने जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष मुंडाली ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर तत्काल केस दर्ज कर लिया गया है। युवती को सुरक्षित बरामद कर मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं।