Moradabad News: पुलिस मुठभेड़ में दो किडनैपर्स घायल, ऑपरेशन लंगड़ा के तहत हुई कार्रवाई

मुरादाबाद में पुलिस और अपहरणकर्ताओं के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 24 May 2025, 11:32 AM IST
google-preferred

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश पुलिस का अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन लंगड़ा लगातार जारी है। इस अभियान के तहत मुरादाबाद पुलिस को शुक्रवार देर रात 11 बजे एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई। मुरादाबाद जनपद के मुंडा पांडे थाना क्षेत्र में पुलिस और अपहरणकर्ताओं के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि दो अन्य बदमाश मौके से फरार होने में सफल रहे। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि सऊदी अरब से लौटे पांच लोग दिल्ली से एक अर्टिगा गाड़ी में सवार होकर टांडा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक बोलेरो और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर अपहरण कर लिया। बदमाशों ने अर्टिगा गाड़ी को मुंडा पांडे थाना क्षेत्र के रोंढा झोंढ के जंगलों में ले जाकर छिपाने की कोशिश की। सूचना मिलते ही मुंडा पांडे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जंगल क्षेत्र में बदमाशों की घेराबंदी शुरू की।

बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग

वहीं खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलीबारी की, जिसमें दो बदमाश, तौफीक और राजा गोली लगने से घायल हो गए। इस दौरान, अंधेरे का फायदा उठाकर दो अन्य बदमाश मौके से भाग निकले। घायल बदमाशों को तुरंत मुरादाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल से एक बोलेरो और एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद की है।

सुनियोजित थी अपहरण की घटना

इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि अपहरण की यह घटना सुनियोजित थी। बदमाशों को शक था कि सऊदी अरब से लौट रहे लोगों के पास सोना (gold) हो सकता है, जिसके चलते उन्होंने इस अपराध को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, घायल बदमाशों में तौफीक मुरादाबाद के रामपुर दोराहा का रहने वाला है, जबकि राजा काशीपुर का निवासी है। फरार बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं। फिलहाल, पुलिस ने बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

Location : 

Published :