क्या है पूरा मामला
कटघर थाना क्षेत्र डबल फाटक निवासी ललित सैनी (27) पुत्र सीताराम सोमवार दोपहर को बाइक से अपने बचपन के मित्र नीरज से मिलने के लिए रामपुर गया था वापसी में दोनों बाइक से घर लौट रहे थे करीब 11.30 बजे के समय कटघर थाना क्षेत्र के प्रेम वंडर लैंड पुल पर पहुंचने पर तेज रफ़्तार होने के चलते सामने से आ रही बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई बाइक अनियंत्रित होने के चलते दो बाईकों पर सवार युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी दौरान तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन ने लहूलुहान हालत में पड़े ललित सैनी को रौंदते हुआ दूर तक घसीट दिया। जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई है।
शव का पोस्टमार्टम
हादसे की सूचना पाकर थाना प्रभारी संजय कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे ओर सड़क किनारे घायल पड़े साथी नीरज ओर दूसरे बाइक सवार को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। ओर पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों सौंप दिया है। हादसे के बाद परिवार वाले का रो रोकर बुरा हाल है।
जांच में जुटी पुलिस
जानकारी करने पर मृतक के रिश्तेदार राहुल ने बताया कि ललित मुरादाबाद में ही एक्सपोर्ट फैक्ट्री में पैकिंग कार्य करता था सोमवार रात्रि वह दोस्त नीरज के घर रामपुर से उसके साथ वापस बाइक से घर आ रहा था, जहां अज्ञात वाहन ने रौंद डाला जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक परिवार में सबसे छोटा था उसका एक बड़ा भाई विजेंदर ओर छोटी बहन रेखा विवाहित है। मां पास पिछले ही महीने देहांत हुआ है। इस प्रकरण में थाना प्रभारी संजय कुमार का कहना शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है। अभी परिवार की ओर से कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है, शिकायत मिलने पर वैधानिक कार्यवाही जाएगी।