मैनपुरी जिले के करहल विधानसभा क्षेत्र में 77वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर करहल विधायक तेज प्रताप यादव ने क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय परिसरों में ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस समारोह में सहभागिता निभाई।

करहल विधायक तेज प्रताप यादव
Mainpuri: मैनपुरी जिले के करहल विधानसभा क्षेत्र में 77वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर करहल विधायक तेज प्रताप यादव ने क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय परिसरों में ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस समारोह में सहभागिता निभाई। विधायक के आगमन से स्कूलों में देशभक्ति और उत्साह का माहौल देखने को मिला, वहीं बच्चों में भी खासा जोश नजर आया।
करहल विधायक तेज प्रताप यादव ने अपने विधानसभा क्षेत्र के तमाम विद्यालयों में जाकर बच्चों को गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी का दिन हमारे देश के लिए इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी दिन भारत का संविधान लागू हुआ था। उन्होंने बच्चों को संविधान, लोकतंत्र और नागरिक अधिकारों की सरल भाषा में जानकारी दी, ताकि वे अपने अधिकारों और कर्तव्यों को समझ सकें।
विधायक तेज प्रताप यादव ने करहल क्षेत्र के कई विद्यालयों में ध्वजारोहण किया और बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही समाज और देश को मजबूत बनाया जा सकता है। उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए मेहनत करें। विधायक ने कहा कि आज के बच्चे ही कल के भारत का निर्माण करेंगे।
77वें गणतंत्र दिवस पर करहल विधायक तेज प्रताप यादव ने विद्यालयों में ध्वजारोहण कर बच्चों को संविधान व बाबा साहब अंबेडकर के अधिकारों की जानकारी दी, संविधान बचाने का लिया संकल्प। #Mainpuri #Karhal #RepublicDay2026 #tejpratapyadav @yadavteju pic.twitter.com/OWMdtxJsQF
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) January 26, 2026
अपने संबोधन के दौरान तेज प्रताप यादव ने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने हमें संविधान के माध्यम से कई महत्वपूर्ण अधिकार दिए। वोट डालने का अधिकार, आरक्षण की व्यवस्था, राइट टू एजुकेशन और राइट टू हेल्थ जैसे अधिकार संविधान की देन हैं। इन अधिकारों के कारण ही आज समाज का हर वर्ग आगे बढ़ने का अवसर पा रहा है।
Republic Day 2026: शीतकाल में भी राष्ट्रभक्ति का जज्बा, केदारनाथ में पुलिस और ITBP ने फहराया तिरंगा
विधायक तेज प्रताप यादव ने कहा कि गणतंत्र दिवस केवल उत्सव मनाने का दिन नहीं, बल्कि यह संकल्प लेने का भी अवसर है। उन्होंने कहा कि आज हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि हम संविधान को बचाकर रखेंगे। संविधान की रक्षा करना केवल सरकार की नहीं, बल्कि समाज के हर नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने युवाओं से संविधान की मूल भावना को समझने और उस पर चलने की अपील की।