

मुख्तार अंसारी के बेटे मऊ विधायक के खिलाफ लखनऊ पुलिस ने जमानत की शर्तों का उल्लंघन चित्रकूट पुलिस को रिपोर्ट भेजी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खब़र
बाहुबली मुख्तार अंसारी और मऊ विधायक अब्बास अंसारी। (फाइल फोटो)
लखनऊ: कुछ दिनों पहले ही बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे मऊ विधायक अब्बास अंसारी को लंबे समय जेल में रहने के बाद सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली। सर्वोच्च अदालत ने अब्बास अंसारी को सशर्त बेल देते हुए मऊ निर्वाचन क्षेत्र में रहने की अनुमति भी दी। लेकिन अब जमानत के कुछ समय बाद ही लखनऊ पुलिस की रिपोर्ट के बाद विधायक अब्बास अंसारी की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ती हुईं दिखाई दी रही हैं। इसके पीछे जमानत की शर्तों का उल्लंघन बताया जा रहा है। बकायदा इसकी एक लखनऊ पुलिस की ओर से रिपोर्ट चित्रकूट पुलिस को भेजी गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी के खिलाफ लखनऊ महानगर कोतवाली में शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है। इसका केस लखनऊ की एसीजेएम तृतीय कोर्ट में चल रहा है, जिसमें पांच पेशियों में अब्बास अंसारी हाजिर नहीं हुए हैं। वहीं, हजरतगंज कोतवाली में भी धोखाधड़ी और साजिश की धाराओं में मुकदमा दर्ज है। कुछ मामलों में सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के मऊ विधायक अब्बास अंसारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। बीते दिनों लखनऊ में चल रहे मुकदमों के संबंध में चित्रकूट पुलिस ने लखनऊ पुलिस से आख्या मांगी थी। बताया जा रहा है कि लखनऊ पुलिस की आख्या में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
क्या है लखनऊ पुलिस की आख्या में ?
लखनऊ पुलिस की ओर से चित्रकूट पुलिस को भेजी गई आख्या में कहा गया है कि विधायक अब्बास अंसारी लखनऊ की मेट्रो सिटी पेपर मिल कालोनी, निशांतगंज में रहते थे। विधायक के खिलाफ 2019 में धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज तैयार करने और 2022 में शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। उनको 21 फरवरी 2024 में जमानत मिली थी। पांच मार्च को अब्बास अंसारी उपस्थित हुए थे। इसके बाद वह 17, 24 मार्च, सात, 21 अप्रैल और पांच मई को अब्बास अंसारी कोर्ट में हाजिर नहीं हुए हैं।
कोर्ट को शर्तों के उल्लंघन का हवाला
ऐसे में पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी की मुश्किलें फिर से बढ़ सकती हैं, क्योंकि लखनऊ पुलिस की इस रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने अपनी जमानत की शर्तों का उल्लंघन किया है। शस्त्र अधिनियम और धोखाधड़ी के मामलों में कोर्ट में पेश न होने और गलत जानकारी देने के कारण उनकी जमानत निरस्त हो सकती है! लखनऊ पुलिस की ओर से कोर्ट को यह जानकारी दी गई है।
विधायक निवास में रह रहे हैं अब्बास
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, कोर्ट से सशर्त जमानत मिलने के बाद मऊ विधायक अब्बास अंसारी लखनऊ के अपने दारुलशफा स्थित नए विधायक आवास में रह रहे हैं। ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि लखनऊ पुलिस ने उनकी निगरानी बढ़ा दी है। विधायक अब्बास के साथ ही उनके करीबियों पर भी कड़ी नज़र रखी जा रही है। लखनऊ पुलिस की ओर से भेजी गई आख्या में कहा गया है कि विधायक अब्बास अंसारी कोर्ट की ओर से मिली सशर्त जमानत की शर्तों का उल्लंघन कर रहे हैं, इसलिए उनकी जमानत निरस्त करने योग्य है। इतना ही नहीं आख्या में यह भी कहा गया है कि जमानत की शर्त में जमानतदारों के साथ अपना मोबाइल नंबर और सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी पुलिस को देनी थी, लेकिन उनकी ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई।
बता दें कि यूपी की योगी सरकार की विधायक अब्बास अंसारी पर टेढ़ी नज़र है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट से विधायक को जमानत मिलने के बाद से शासन-प्रशासन और पुलिस महकमा उनके मामले में कड़ी चौकसी बरत रहा है। ऐसे में लखनऊ पुलिस विधायक अब्बास अंसारी से जुड़ी तमाम चीजों को बड़ी बारीकी से देख रही है।