Meerut Road Accident: एनएच 58 हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, दो टैम्पो की आपस में जोरदार भिडंत

एनएच 58 हाईवे पर मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 3 June 2025, 6:55 PM IST
google-preferred

मेरठ: एनएच 58 हाईवे पर मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मुजफ्फरनगर से मेरठ जा रहा सवारियों से भरा टेंपो होटल अंजीर के पास सड़क किनारे सवारियों को उतार ही रहा था कि पीछे से तेज गति से आ रहे छोटा हाथी टेंपो ने जोरदार टक्कर मार दी।

छोटा हाथी टेंपो ने नियंत्रण खोया

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक घटना के वक्त सवारियों से भरा टेंपो सड़क किनारे खड़ा था और चालक सवारियों को उतार रहा था। अचानक तेज गति से आ रहे छोटा हाथी टेंपो ने नियंत्रण खो दिया और पहले टेंपो में टक्कर मार दी। हादसे के दौरान बड़ौत गांव निवासी अंकित और कंकरखेड़ा के पावली खास गांव निवासी सतपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों लोग टेंपो में बैठे थे और टक्कर लगने से वे बुरी तरह घायल हो गए।

हालत में सुधार होने की संभावना

घटना की सूचना मिलने पर दौराला सिवाया टोल पर तैनात डॉ. एसपी सिंह और उनकी टीम तत्काल मौके पर पहुंची। उन्होंने दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार देकर तुरंत एंबुलेंस के जरिए निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार शुरू किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि दोनों घायलों की हालत गंभीर है, लेकिन उपचार के बाद उनकी हालत में सुधार होने की संभावना है।

हादसे के बाद जांच शुरू

इस हादसे ने एक बार फिर हाईवे पर सुरक्षा के महत्व को उजागर किया है। सड़क दुर्घटनाएं आमतौर पर तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण होती हैं और इसे रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है। स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने इस हादसे के बाद जांच शुरू कर दी है और दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।

सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील

यह घटना हाईवे पर वाहन चालकों की यातायात नियमों की अनदेखी और लापरवाही का बड़ा उदाहरण है। अधिकारियों ने सभी वाहन चालकों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और दूसरों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की अपील की है। यह हादसा दौराला और आसपास के इलाकों में चर्चा का विषय बन गया है और लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की जरूरत समझा रहा है।

 

Location : 

Published :